
Symbolic Image of Farmer
मथुरा। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM kisan Samman Nidhi Yojana) के लिए अन्नदाता ठोकरें खा रहा है। आधार से अकाउंट लिंक अनिवार्य होने के बाद 2 लाख 64 हजार किसानों में से सिर्फ 42 हजार किसानों को ही तीसरी किश्त का भुगतान हो सका था। अकाउंट से आधार लिंक (Aadhar Card Link) कराने के बाद किसानों की समस्याएं कम नहीं हो रही हैं। अब नई समस्या अकाउंट नम्बर सही नहीं होने की आ रही है। उपकृषि निदेशक कार्यालय पर हर दिन भीड़ आ रही है।
यह भी पढ़ें
यह भी पढ़ें
खाता नम्बर गलत बताया जा रहा
किसानों ने बताया कि वह छह छह महीने से कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं लेकिन उनका अकाउंट नम्बर ही सही नहीं हो पा रहा है। अकाउंट नम्बर सही नहीं होने से उन्हें प्रधानमंत्री सम्मान निधि की किश्त नहीं मिल पा रही है। बरौली से आये किसान रवि कुमार ने बताया कि वह छह महीने से किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की किश्त के लिए लगातार कार्यालय आ रहे हैं। हर बार उन्हें यही कह दिया जाता है कि उनका अकाउंट नम्बर गलत है, इसलिए किश्त नहीं आ पा रही है। नेट पर भी अकाउंट नम्बर गलत आ रहा है।
यह भी पढ़ें
पांचवीं बार के प्रयास में भी गलती ठीक नहीं हुई
भुडरसू से आये युवा किसान राजू का कहना था कि हमने अपनी पासबुक की फोटोस्टेट और कार्यालय में कई महीने पहले ही जमा कर दी थी। इसके बाद दो किश्त आ गईं लेकिन उनका अकाउंट नम्बर ही सही नहीं हो पा रहा है। इस बार पांचवीं बार आया हूं। उन्होंने बताया कि हमने तो अपने हाथ से नम्बर फीड नहीं किये हैं। कार्यालय के कर्मचारियों ने ही फीडिंग की है। सही कराने पर भी कभी एक नम्बर घटा देते हैं तो कभी बढ़ा देते हैं। प्रत्येक कार्य दिवस पर सम्मान निधि (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana) की किश्त पाने की उम्मीद में बडी संख्या में आते हैं लेकिन उन्हें निराश ही लौटना पडता है। किसानों का कहना है कि उन्हें आश्वासन दे दिया जाता है कि उनका अकाउंट इस बार सही कर दिया जाएगा. लेकिन वह नेट पर देखते हैं तो अकांउट गलत मिलता है।
यह भी पढ़ें
Updated on:
06 Nov 2019 06:26 pm
Published on:
06 Nov 2019 09:17 am
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
