17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कौन हैं Jojo-Johnny, जिनकी बातों पर खिलखिलाकर हंस पड़े प्रेमानंद महाराज, Video Viral

Premanand Maharaj Viral Video: प्रेमानंद महाराज का खिलखिलाकर हंसने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह पपेट जोजो और जॉनी से बात करते हैं और खूब ठहाके लगाते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
कौन हैं Jojo-Johnny, जिनकी बातों पर खिलखिलाकर हंस पड़े प्रेमानंद महाराज
Play video

Premanand Maharaj Laughing Video: वृंदावन के मशहूर संत प्रेमानंद जी महाराज अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। इसी बीच, उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह खूब ठहाके लगाकर हंस रहे हैं। यह वीडियो श्री हित राधा केली कुंज का है, जहां प्रेमानंद महाराज ने जोजो और जॉनी से बातें की और हंसते-हंसते लोट-पोट हो गये।

कौन हैं जोजो और जॉनी?

दरअसल, वेंट्रिलो क्विज्म (पेटबोली) कलाकार राहुल मिश्रा ने परिक्रमा मार्ग स्थित आश्रम में प्रेमानंद महाराज (Premanand Ji Maharaj) के सामने अपनी कला का प्रदर्शन किया तो वह अपनी हंसी नहीं रोक पाए। पेटबोली कला, एक ऐसी कला है, जिसमें कलाकार बिना होंठ हिलाए बोलता है और ऐसा लगता है कि हाथ में लिये हुए पपेट बोल रहे हैं।

राहुल मिश्रा अपने साथ दो पपेट जोजो और जॉनी को लेकर आश्रम आए थे। आश्रम में जोजो और जॉनी ने आपस में बातचीत की। इसी बीच, प्रेमानंद महाराज ने पूछा कि हमारा नाम क्या है, तो पपेट ने कहा कि आपका नाम प्रेमानंद महाराज है। इस पर महाराज ठहाके लगाकर हंसने लगे, जिसे देख आसपास उपस्थित शिष्य और परिकर भी ठहाके लगाकर हंसे।

यह भी पढ़ें: प्रेमानंद महाराज को 14 दिन बाद देख छलके भक्तों के आंसू, विरोध करने वालों ने भी किया पदयात्रा का स्वागत

फिर शुरू हुई प्रेमानंद महाराज की रात्रि पदयात्रा

प्रेमानंद महाराज की रात्रि पदयात्रा 14 दिन बाद फिर शुरू हो गई है। सोमवार रात 2 बजे जैसे ही प्रेमानंद महाराज श्री कृष्ण शरणम् सोसाइटी से बाहर निकले तो भक्त उत्साहित हो गए। उन्होंने रंगोली बनाकर बाबा का स्वागत किया। संत प्रेमानंद महाराज पदयात्रा करते हुए जब NRI ग्रीन सोसाइटी के बाहर पहुंचे तो वहां भी उनका जोरदार स्वागत हुआ। यह वही सोसाइटी है, जिसके लोगों ने महाराज की रात्रि कालीन पदयात्रा के दौरान बजने वाले ढोल और आतिशबाजी का विरोध किया था।