
वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज की गिनती देश के मशहूर संतों में होती है। रात्रिकाल पद यात्रा के स्थगित होने के बाद से प्रेमानंद महाराज काफी चर्चा में हैं। क्या आप जानते हैं कि प्रेमानंद महाराज की जिंदगी भी काफी दुखों से भरी रही है। यह बात उन्होंने खुद एक वीडियो में बताई है।
दवाई के लिए भी मांगते थे पैसे
दरअसल, प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे खुद अपने जीवन की कठिनाइयों को बता रहे हैं। उन्होंने बताया कि कैसे एक समय था उनके जीवन में जब वे अपनी दवाई के लिए भी लोगों से 5-5 रुपए मांगते थे। एक समय आज है जब उनमें लाखों रुपए रोजाना लगते हैं। ऐसा इसलिए क्यूंकि उनकी दोनों किडनी खराब हैं और उनकी रोजाना डायलिसिस होती है।
यह भी पढ़ें: क्या है प्रेमानंद महाराज का असली नाम? अनदेखी तस्वीरों में देखें संत बनने का सफर
सर्दी में ओढ़े गेंहू के बोरे
वीडियो में उन्होंने आगे कहा, “एक समय था जब हम वही खा सकते थे, जो मांगकर लाए। अगर मांगने नहीं गए तो कुटिया में भूखे पड़े रहते थे। ना हमारे पास एक व्यक्ति था, ना एक रुपया और ना ही एक इंच जगह। जहां आश्रम में रुकते और उन्हें पता चलता कि किडनी खराब है तो निकाल दिए जाते थे। अभी जो भी मेरे पास है, वो सब लाड़ली जी का है। वृंदावन में सर्दी में गेंहू के बोरे सिलकर के ओढ़ा है।”
Updated on:
22 Dec 2023 03:40 pm
Published on:
22 Dec 2023 03:36 pm
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
