27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वीडियो में देखें जब दवा के लिए 5-5 रुपए मांगते थे प्रेमानंद महाराज, आश्रम से निकाल देते थे लोग

प्रेमानंद महाराज बताते हैं कि एक समय था जब उनके पास एक व्यक्ति, एक पैसा और एक इंच जमीन भी नहीं थी।

less than 1 minute read
Google source verification
premanand_maharaj_life_struggle.jpg

वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज की गिनती देश के मशहूर संतों में होती है। रात्रिकाल पद यात्रा के स्थगित होने के बाद से प्रेमानंद महाराज काफी चर्चा में हैं। क्या आप जानते हैं कि प्रेमानंद महाराज की जिंदगी भी काफी दुखों से भरी रही है। यह बात उन्होंने खुद एक वीडियो में बताई है।

दवाई के लिए भी मांगते थे पैसे
दरअसल, प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे खुद अपने जीवन की कठिनाइयों को बता रहे हैं। उन्होंने बताया कि कैसे एक समय था उनके जीवन में जब वे अपनी दवाई के लिए भी लोगों से 5-5 रुपए मांगते थे। एक समय आज है जब उनमें लाखों रुपए रोजाना लगते हैं। ऐसा इसलिए क्यूंकि उनकी दोनों किडनी खराब हैं और उनकी रोजाना डायलिसिस होती है।

यह भी पढ़ें: क्या है प्रेमानंद महाराज का असली नाम? अनदेखी तस्वीरों में देखें संत बनने का सफर

सर्दी में ओढ़े गेंहू के बोरे
वीडियो में उन्होंने आगे कहा, “एक समय था जब हम वही खा सकते थे, जो मांगकर लाए। अगर मांगने नहीं गए तो कुटिया में भूखे पड़े रहते थे। ना हमारे पास एक व्यक्ति था, ना एक रुपया और ना ही एक इंच जगह। जहां आश्रम में रुकते और उन्हें पता चलता कि किडनी खराब है तो निकाल दिए जाते थे। अभी जो भी मेरे पास है, वो सब लाड़ली जी का है। वृंदावन में सर्दी में गेंहू के बोरे सिलकर के ओढ़ा है।”