26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Premanand Maharaj के इन शिष्यों में से कोई है CA तो कोई आर्मी ऑफिसर

प्रेमानंद महाराज के शिष्य वे होते हैं जो उनकी शिक्षाओं और उपदेशों में गहरी श्रद्धा रखते हैं। वृंदावन में स्थित उनके आश्रम में कई शिष्य रहते हैं। क्या आप जानते हैं कि महाराज जी के कुछ खास शिष्यों ने अपनी पूरी जिंदगी की दिशा बदल दी?

2 min read
Google source verification

मथुरा

image

Krishna Rai

Mar 09, 2025

premanand maharaj

प्रेमानंद महाराज के शिष्य वे लोग हैं जो उनकी शिक्षाओं और उपदेशों के प्रति गहरी श्रद्धा और भक्ति रखते हैं। वृंदावन में स्थित उनके आश्रम और शिक्षण केंद्र में उनके अनेक शिष्य रहते हैं जो 24 घंटे उनके पास रहते हुए विभिन्न धार्मिक कार्यों में भाग लेते हैं और उनकी देखरेख करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि महाराज जी के खास शिष्य कौन हैं, जिन्होंने अपनी जिंदगी की दिशा बदल दी?

आर्मी ऑफिसर की नौकरी छोड़ चुनी ये राह

 प्रेमानंद महाराज जी के प्रमुख शिष्यों में से एक हैं नवनागरी बाबा जी। वे पंजाब के पाठनकोट के निवासी हैं और पहले भारतीय सेना में कार्यरत थे, जहां उनके पिता भी एक अफसर थे। लेकिन 2017 में, प्रेमानंद महाराज के प्रवचनों से प्रेरित होकर नवनागरी बाबा जी ने अपना सैनिक जीवन त्याग दिया और संन्यास लेने का निर्णय लिया। उन्होंने अपनी पुरानी नौकरी छोड़ दी और पूरी तरह से महाराज जी की सेवा में समर्पित हो गए। अब वे आध्यात्मिक मार्ग पर चलते हुए दूसरों को भी प्रेरित कर रहे हैं।

असिस्टेंट प्रोफेसर महामधुरी बाबा

प्रेमानंद महाराज के शिष्यों में एक और प्रमुख नाम महामधुरी बाबा जी का है, जो उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के निवासी हैं। पहले वे असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में कार्यरत थे, लेकिन उनके जीवन में एक अहम मोड़ तब आया जब उनके भाई ने उन्हें प्रेमानंद महाराज से मिलवाया। जब वे महाराज जी से मिलने वृंदावन पहुंचे और आशीर्वाद प्राप्त किया, तो उनका जीवन पूरी तरह बदल गया।

यह भी पढ़ें: अश्लील मैसेज का विरोध करने पर युवती से मारपीट, आरोपी बेटे, पिता और बुआ समेत 6 पर मुकदमा

आनंद प्रसाद बाबा

आनंद प्रसाद बाबा जी प्रेमानंद महाराज जी के साथ रहते हैं, उनका फुटवेयर का अपना बिजनेस है।उन्होंने अपना सबकुछ छोड़कर महाराज जी की सेवा में समर्पित हैं। 

अलबेली शरण बाबा

अलबेली शरण बाबा जी का उदाहरण लिया जा सकता है, जो पहले चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) थे और एक अच्छी सैलरी पर काम कर रहे थे। लेकिन उन्होंने अपने जीवन की सच्ची राह की तलाश में अपनी नौकरी छोड़ दी और साधु वेष धारण कर लिया। अब वे वृंदावन में प्रेमानंद महाराज के साथ रहते हैं और उनकी सेवा में समर्पित हैं।

प्रेमानंद महाराज के शिष्यों में कई ऐसे लोग हैं जिन्होंने अपने जीवन की आम और सुखी राह को छोड़कर आध्यात्मिक मार्ग अपनाया। इन शिष्यों में से कुछ पहले बहुत प्रतिष्ठित पेशेवर थे, लेकिन प्रेमानंद महाराज की शिक्षाओं से प्रेरित होकर उन्होंने पूरी तरह से संसारिक मोह-माया को त्याग दिया और साधु जीवन अपनाया।