26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचे अफ्रीका के मशहूर सिंगर, पूछा ये अनोखा सवाल

Premanand Maharaj: वृंदावन के मशहूर संत प्रेमानंद महाराज के दर्शन के लिए बड़े-बड़े राजनेता से लेकर क्रिकेट और बॉलीवुड के स्टार आते हैं। इसके साथ ही, उनके दर्शन के लिए हजारों भक्त का तांता लगता है।

2 min read
Google source verification
premanand maharaj

वृंदावन के मशहूर संत प्रेमानंद महाराज (Premanand Maharaj) के दर्शन के लिए बड़े-बड़े राजनेता से लेकर क्रिकेट और बॉलीवुड के स्टार आते हैं। इसके साथ ही, उनके दर्शन के लिए हजारों भक्त का तांता लगता है।

premanand maharaj news

इस बार सात समुंदर पार से एक भक्त प्रेमानंद महाराज से मिलने आया है। यह भक्त कोई और नहीं बल्कि अफ्रीका के तंजानिया के मशहूर सिंगर और गीतकार रेवैनी (Rayvanny) हैं। इस दौरान इन्होंने प्रेमानंद महाराज से ऐसा सवाल पूछा कि प्रेमानंद महाराज को जवाब देने के लिए किसी और का सहारा लेना पड़ गया।

premanand maharaj latest news

एक न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, सिंगर रेवैनी ने इंग्लिश में प्रेमानंद महाराज से अपना सवाल पूछा। दिक्कत ये हुई अंग्रेजी भाषा को समझने के लिए प्रेमानंद महाराज को साथ में आए दूसरे भक्त का सहारा लेना पड़ा।

premanand maharaj vrindavan

  अफ्रीकन सिंगर रेवैनी ने महाराज से पूछा कि वैसे तो उनके हृदय में दूसरों के लिए किसी भी प्रकार की जलन भावना नहीं है। लेकिन अगर कोई दूसरा कलाकार हमसे द्वेष करे, हमारी तरक्की से ईर्षा करे तो ऐसे समय में क्या करना सबसे ठीक रहेगा।

premanand maharaj live

प्रेमानंद महाराज ने जवाब देते हुए कहा कि अगर कोई हमारी सफलता से ईर्ष्या करता है तो यह उसका दोष है।वह व्यक्ति जिस वजह से वह हीन भावना अपने अंदर रख रहा है उससे नुकसान उसी व्यक्ति को होना है। हमें इन सब बातों की परवाह छोड़ कर अपने कार्य में अपने मार्ग में पॉजिटिव एनर्जी के साथ आगे बढ़ते रहना चाहिए।