22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीड़ पर भड़के प्रेमानंद महाराज, भक्तों को दे डाली ये चेतावनी

Premanand Maharaj Angry on Devotees: प्रेमानंद महाराज ने परिक्रमा मार्ग पर आने वाले भक्तों के लिए चेतावनी जारी की है। उन्होंने कहा कि उदंडता अगर दोबारा देखने को मिली तो न तो भक्तजन उन्हें देख सकेंगे और न ही सुन सकेंगे।

2 min read
Google source verification
Premanand Maharaj,Premanand Maharaj latest health update, Premanand Maharaj health, vrindavan, Mathura, mathura news, Premanand Maharaj hindi news, Premanand maharaj latest news in hindi, Premanand maharaj latest hindi news, Premanand maharaj today hindi news, Premanand's Padyatra, Premanand's Padyatra stopped, up news
Play video

Premanand Maharaj Warning to Devotees: नए साल पर प्रेमानंद महाराज के दर्शन करने हजारों की संख्या में लोग जुटे थे। संत दर्शन को अनियंत्रित हुई भीड़ को लेकर संत प्रेमानंद नाराज हो गए। उन्होंने उनके पथ में भक्तों द्वारा की जानी वाली दंडवत करने पर रोक लगा दी है, वहीं धक्का-मुक्की करने वालों को अनुशासन में रहने को कहा है। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में भक्तों से कहा कि यदि उनकी बात नहीं सुनी तो वह कठोर कदम उठाने को मजबूर होंगे।

धक्का-मुक्की के बीच आश्रम पहुंचे प्रेमानंद महाराज

दरअसल, नए साल की रात को संत प्रेमानंद अपने छटीकरा मार्ग स्थित निवास से रमरणरेती स्थित आश्रम श्री राधा केलि कुंज जा रहे थे। उनके दर्शन और स्वागत करने के लिए परिक्रमा मार्ग में भक्तों का हुजूम लग गया। इस दौरान भीड़ अनियंत्रित हो गई। लोग उनके साथ फोटो खींचने और वीडियो बनाने लगे। इस धक्का-मुक्की के बीच संत प्रेमानंद बमुश्किल आश्रम पहुंचे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इससे नाराज संत ने भक्तों को चेतावनी देते हुए अनुशासन में रहने को कहा है।

उदंडता पर संत उठाएंगे कठोर कदम

संत प्रेमानंद ने कहा कि इस तरह की उदंडता अगर दोबारा देखने को मिली तो वे कठोर कदम उठाएंगे न तो भक्तजन उन्हें देख सकेंगे और न ही सुन सकेंगे। संत प्रेमानंद ने श्रद्धालुओं से अनुशासन का पालन करने को कहा है। उन्होंने देशभर के श्रद्धालुओं से कहा कि उन्हें किसी तरह का नाटक नहीं चाहिए।

यह भी पढ़ें: आखिर क्यों प्रेमानंद महाराज को तोड़ना पड़ा अपना ही बनाया नियम? जानें वजह

भक्तों से की ये अपील

प्रेमानंद महाराज ने आगे कहा कि उनकी दोनों किडनी फेल हैं, जो भी चल रहा है भगवत कृपा से चल रहा है। वह उत्साह में रात के डेढ़ बजे उठकर आश्रम जाते हैं। उनके साथ कभी भी धोखा हो सकता है। भक्तजन लाभ ले रहे हैं, लेते रहें। नए साल पर जो धक्का-मुक्की, रौंदते हुए वीडियो बनाने को भागना उचित नहीं था। इस तरह की उदंडता कतई बर्दाश्त नहीं। इसके साथ ही, संत प्रेमानंद महाराज ने भक्तों द्वारा किए जाने वाले दंडवत पर भी रोक लगा दी।