26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली के निमित सचदेवा की मौत पर उठे सवाल

सोमवार को दिल्ली की फाइनेंस कंपनी निदेशक निमित सचदेवा की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी थी।

2 min read
Google source verification

image

Mukesh Kumar

Nov 09, 2016

nimit sachdeva

nimit sachdeva

मथुरा।
जिले के थाना कोसी कलां क्षेत्र में दिल्ली की फाइनेंस कंपनी के निदेशक की मौत पर सवाल उठने लगे हैं। पुलिस इसे आत्महत्या का केस मानकर जांच कर रही है। वहीं मृतक के परिजनों ने हादसे में मौत होना बताया है। परिवार के मुताबिक, निदेशक निमित सचदेवा ने आत्महत्या नहीं की बल्कि वह ट्रेन की चपेट में आ गए थे जिससे उसकी मौत हो गयी।


ट्रेन से कटकर हुई थी मौत

बता दें कि सोमवार की देर शाम दिल्ली-आगरा रेल ट्रैक पर थाना कोसी कलां क्षेत्र में दिल्ली की फाइनेंस कंपनी निदेशक निमित सचदेवा की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी थी। इस सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को रेलवे ट्रेक से करीब 50 मीटर दूर खड़ी उनकी ऑडी कार मिली। इसके बाद पुलिस ने इसे आत्महत्या मानते हुए निमित के शव को पोस्टमार्टम के लिए मथुरा भिजवा दिया और इसकी सूचना उनके परिजनों को दे दी।


परिजन बता रहे हादसा

मंगलवार की सुबह मथुरा पहुंचे परिजनों ने आत्महत्या मानने से इंकार करते हुए निमित की मौत हादसे में बताई। निमित के भाई नवीन सचदेवा के मुताबिक उनका भाई रेलवे ट्रैक पर खड़ा होकर फोन पर बात कर रहा था। तभी वो ट्रेन की चपेट में आ गया। नवीन के मुताबिक निमित सोमवार को हरियाणा के पलवल में किसी से पेमेंट लेने आए थे।


परिवार के दावे पर सवाल

परिवार के दावे पर सवाल भी खड़े हो रहे हैं। सवाल यह कि जब पलवल पेमेंट लेने आये थे तो वहां से करीब 50 किलोमीटर दूर कोसी इलाके में क्या कर रहे थे। ऑडी कार को राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़ा कर वहां से करीब 50 मीटर दूर रेल ट्रैक पर क्या करने गए थे। निमित के भाई कह रहे हैं कि वह वहां आधा एक घंटे खड़े रहे। लेकिन इतने व्यस्त ट्रैक पर जहां हर पांच मिनट पर ट्रेन गुजरती है वहां आधा या एक घंटे क्या करते रहे। और सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर वह फोन कॉल किसका था जिससे बात करते-करते निमित रेलवे ट्रैक पर चले गए?


जांच में जुटी पुलिस

वहीं इस संबंध में एसपी देहात अरुण कुमार सिंह का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह स्पष्ट हो पाएगी। पुलिस जांच कर रही है। टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनी से इनके नंबर की डिटेल निकाली जा रही है।


ये भी पढ़ें

image