20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मथुरा

मथुरा: राधा अष्टमी पर लाडली के दर्शन को उमड़ा भक्तों का सैलाब

श्रीधाम बरसाना में भी राधा अष्टमी की एक अलग ही रौनक दिखाई दे रही है।  

Google source verification

मथुरा

image

Amit Sharma

Sep 17, 2018

मथुरा। पूरे देश में आज राधा अष्टमी की धूम मची हुई है। श्रीधाम बरसाना में भी राधा अष्टमी की एक अलग ही रौनक दिखाई दे रही है। राधे- राधे नाम के जयकारे लग रहे हैं। साथ ही जिला प्रशासन की ओर से राधाष्टमी के चलते सुरक्षा के खास इंतजामात किए गए हैं और चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है।

देश विदेश से आते हैं श्रद्धालु

भगवान श्रीकृष्ण की प्राण प्यारी श्री राधा रानी का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से बरसाना धाम में मनाया जा रहा है। आज के दिन लाडली जी के दर्शन का खास महत्व माना जाता है। सुबह से ही लोगों का तांता लगा हुआ है। लाडली जी के जन्म उत्सव की एक झलक पाने के लिए सभी लोग लालायित हैं।


राधा रानी मंदिर की सेवायत गोस्वामी ने बताया कि लाडली जी का जन्म उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। सुबह 4:00 बजे राधा रानी का अभिषेक हुआ और शाम 5:30 बजे तक जन्म उत्सव मनाया गया। अभिषेक में पांच कुंटल शुद्ध दूध, दो कुंटल दही, शहद का प्रयोग किया गया। अभिषेक के बाद सभी को प्रसाद का वितरित किया गया। सुबह छह बजे मंगला आरती की गई और उसके बाद 9 बजे श्रृंगार आरती की गई। जायगी और यहाँ आज देश के कोने कोने से लोग दर्शन करने के लिए आ रहे है ।