
मथुरा। बृजमंडल के प्रमुख तीर्थ स्थल श्री कृष्ण की प्रिया श्रीराधा रानी की जन्मस्थली बरसाना में श्रीराधा रानी का जन्म उत्सव बड़े ही हर्सोल्लास के साथ मनाया गया। बरसाना स्थित लाडली जी मंदिर में राधा रानी के जन्म उत्सव के दर्शनों के लिये बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। इस अवसर पर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये। श्री कृष्ण की अल्दाहिनी राधा के जन्म उत्सव का बृजमंडल में अपना अलग ही विशेष महत्व है।
पंचामृत से हुआ अभिषेक
राधा-अष्टमी का पर्व वैसे तो पूरे देश में ही मनाया जाता है, लेकिन राधा रानी के गांव बरसाना में इस पर्व को मनाने का विशेष धार्मिक महत्व है। इसी के चलते यहां के प्रसिद्ध राधारानी मंदिर में इस पर्व को मनाने के लिये देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु इकट्ठे होते हैं। इस बार राधा अष्टमी का पर्व होने की वजह से पाँच लाख से भी ज्यादा श्रद्धालु बरसाना पहुंचे हुये हैं, जो इस मौके पर राधारानी के दर्शन कर पुण्य कमाना चाहते हैं। बरसाना सहित सम्पूर्ण बृजमंडल राधाष्ठमी पर्व में राधा रानी के जयकारों से गूंज उठा। बरसाना स्थित लाडली जी मंदिर में तड़के भोर में जन्म उत्सव बड़े ही हर्सोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर प्रांगण में भव्य रोशनी से मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया था।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
राधाष्ठमी के पर्व पर बरसाना को चार सेक्टरों में बांटकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए। बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। श्रद्धालु भी राधा जी के जन्म उत्सव में भाग लेकर स्वयं को धन्य मान रहे हैं। जिला प्रशासन के द्वारा भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। जगह-जगह पर बैरियर लगाकर लोगों को सघन चेकिंग के बाद मंदिर में प्रवेश दिया जा रहा है। मंदिर के सेवायत पुजारी का कहना है कि राधाष्टमी का पर्व इस वर्ष भी हर वर्ष की भांति बड़े धूमधाम से मनाया गया।
Updated on:
06 Sept 2019 12:05 pm
Published on:
06 Sept 2019 10:50 am
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
