15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मथुरा

Republic Day 2018: जम्हूरियत के जश्न में डूबे लोग, बच्चों ने बिखेरे देशभक्ति के रंग

पुलिस लाइन में स्कूली बच्चों ने तमाम सांस्कृतिक कार्यक्रम कर देशभक्ति के रंग बिखेरे।

Google source verification

मथुरा

image

Mukesh Kumar

Jan 26, 2018

मथुरा। देशभर में शुक्रवार को गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इसी क्रम में मथुरा के पुलिस लाइन मैदान में परेड का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने परेड की सलामी ली। इसके बाद स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। जिसमें देशभक्ति के साथ-साथ ब्रज के रंगों ने लोगों को ओतप्रोत कर दिया।


कैबिनेट मंत्री ने ली परेड की सलामी
पुलिस लाइन मैदान में कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने ध्वजारोहण किया। जिसके बाद पुलिस की तमाम टुकड़ियों ने कैबिनेट मंत्री को परेड कर सलामी दी। इस अवसर पर पुलिस की विभिन्न टीमों ने हैरतअंगेज करतब दिखाए। शान से लहराते तिरंगे ने लोगों को देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत कर दिया। कार्यक्रम में डीएम, एसएसपी समेत तमाम अफसर मौजूद रहे।


बच्चों ने पेश किए सांस्कृतिक कार्यक्रम
परेड के बाद स्कूली बच्चों ने तमाम सांस्कृतिक कार्यक्रम कर ब्रज के रंग बिखेरे। कृष्ण और गोपियों के स्वरूप में बच्चों ने लोगों को दिल जीत लिया। वहीं देशभक्ति गीतों पर स्टूडेंट्स ने जमकर धमाल मचाया। पुलिस लाइन के अलावा शहर के तमाम सरकारी, अर्द्ध सरकारी, स्कूल-कॉलेजों व अन्य संस्थानों में तिरंगा फहराया गया। जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।