
रिटायर्ड फौजी का आरोप, पिता और भाई ने हड़पे 90 लाख रुपए
मथुरा। सेवानिवृत्त फौजी ने अपने सगे भाई और पिता पर ही 90 लाख रूपए हड़प लेने का आरोप लगाया है। फौजी का आरोप है कि जब उसने इसका विरोध किया तो भाई ने हमलावरों से हमला करा कर उसकी टांग तोड़ दी। किसी तरह वह इनके चंगुल से निकल कर पुलिस चौकी पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई है।
हमलावर उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। जैंत चौकी क्षेत्र के गांव भरतिया निवासी धर्मवीर ने बताया कि वह जनवरी में सेना से सेवानिवृत्त हुआ है। तभी उसे यह पैसा मिला था। तीन किश्तों में उसने अपने भाई और पिता को पूरा पैसा दे दिया। जब वह खेत पर पहुंचा तो उसके साथ मारपीट कर दी गई। हमलावर परिवार को भी मारने की धमकी दे रहे हैं। हमले में उसका पैर टूट गया है। किसी तरह अपने बच्चे को बचाकर वह यहां तक पहुंचा है। पुलिस को प्रार्थनापत्र दे दिया है।
Published on:
22 Oct 2019 07:20 pm
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
