26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

New Year पर वृंदावन में यातायात व्यवस्था में किया गया बड़ा बदलाव, बांके बिहारी के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालु जरूर पढ़ लें ये खबर!

  श्रद्धालुओं की सुरक्षा व आवागमन की सुविधा को सुगम करने के लिए 31 दिसंबर से दिनांक 02 जनवरी तक वृन्दावन की यातायात व्यवस्था में बदलाव किए गए हैं।

2 min read
Google source verification
banke bihari

banke bihari

मथुरा। नववर्ष के मौके पर वृंदावन में बांके बिहारी के दर्शन के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु वृंदावन आते हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं की सुरक्षा व आवागमन की सुविधा को सुगम करने के लिए हर वर्ष की तरह इस बार भी 31 दिसंबर से दिनांक 02 जनवरी तक वृन्दावन की यातायात व्यवस्था में बदलाव किए गए हैं। एसपी यातायात डॉक्टर बृजेश कुमार ने बताया कि नववर्ष के मौके पर वृंदावन में यातायात पुलिस द्वारा रूट डायवर्जन किया गया है। इस दौरान बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अलग पार्किंग बनाई गई है, ताकि जाम की स्थिति उत्पन्न न हो। इसके अलावा श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल जगह-जगह तैनात किया गया है। जानिए नई यातायात व्यवस्था के बारे में।

प्रतिबंधित मार्ग
1- छटींकरा-वृदांवन मार्ग पर मल्टीलेवल पार्किंग स्थल से आगे कोई वाहन नहीं जा सकेगा।
2- मथुरा-वृदांवन मार्ग पर सौ सैया से आगे सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे।
3- पानी गांव से वृन्दावन मार्ग पर पानी गांव पुल से वृन्दावन के लिए सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे।

पार्किंग व्यवस्था

युमना एक्सप्रेस-वे से वृन्दावन आने वाहनों के लिए...

1. पानी गांव पशु पैठ (बड़े वाहन बस, ट्रैक्टर इत्यादि)
2. राधा ढाबा (बड़े वाहन कार, जीप इत्यादि)
3. पानी घाट तिराहा पार्किंग
4. मंडी पार्किंग
5. दारुक पार्किंग
6. TFC मैदान पार्किंग

मथुरा की ओर से वृन्दावन को आने वाहनों के लिए...

1. दारुक पार्किंग
2. TFC मैदान पार्किंग
3. चौहान पार्किंग
4. मंडी पार्किंग

NH2 छटींकरा से वृन्दावन आने वाले वाहनों के लिए...

1. माता वैष्णों देवी मंदिर के सामने पार्किंग (बड़े वाहन)
2. रॉयल भारती मोड़ पार्किंग (छोटे वाहन)
3. मल्टीलेबल पार्किंग
4. अन्नपूर्णा पार्किंग
5. प्रेम मंदिर के पीछे सुनरख तिराहा मोड़ पार्किंग
6. हरे कृष्णा ऑर्चिड के सामने पार्किंग

ई-रिक्शा स्टैंड

1. अटल्ला चुंगी के पास बासुदेव पार्किंग
2. जादोन पार्किंग

डायवर्जन

1. यमुना एक्सप्रेसवे से वृंदावन होते हुए NH2 को जाने वाले सभी भारी वाहन यमुना एक्सप्रेसवे से राया कट से उतर कर लक्ष्मी नगर से गोकुल बैराज से टाउनशिप होते हुए NH2 को जाएंगे।

2. इसी प्रकार NH2 छटींकरा से वृंदावन होते हुए यमुना एक्सप्रेसवे को जाने वाले भारी वाहन टाउनशिप से गोकुल बैराज से लक्ष्मी नगर होते हुए यमुना एक्सप्रेसवे को जाएंगे।

ध्यान रहे
कस्बा वृन्दावन में कोई भी वाहन प्रवेश नहीं करेगा। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सिर्फ ई-रिक्शा का संचालन होगा।