
अवैध रूप से रेलवे टिकट बेच रहे शख्स को आरपीएफ ने दबोचा
मथुरा। मथुरा कैंट स्टेशन पर तैनात आरपीएफ सुरक्षा कर्मियों ने अवैध रूप से टिकट बेच रहे एक शख्स को पकड़ा है। फिलहाल उसे जेल भेज दिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
ये है मामला
मथुरा छावनी स्थित रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ सुरक्षाकर्मियों को काफी समय से तत्काल श्रेणी टिकट उपलब्ध कराने के बदले में एक्स्ट्रा चार्ज वसूली की शिकायतें मिल रही थीं। इसके बाद मथुरा कैंट स्टेशन में तैनात आरपीएफ सुरक्षा कर्मियों ने सिविल लाइन स्थित सीएससी कंप्यूटर केंद्र पर छापेमारी की और वहां से ज्ञानेश्वर पुत्र प्रेमपाल को टिकटों के साथ पकड़ लिया। कैंट चौकी प्रभारी चेतराम मीणा ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त से एक अदद ई-टिकट बरामद की गई है। जिसकी कीमत 1028 रुपये है। ये तत्काल श्रेणी की टिकट है। फिलहाल आरोपी को जेल भेज दिया है। इस दौरान टीम में प्रभारी निरीक्षक चेतराम मीणा के साथ-साथ उपनिरीक्षक नारायण सिंह राणा, कॉन्स्टेबल राम सिंह मीणा, कॉन्स्टेबल हरकेश मीणा, CIB कासगंज उप निरीक्षक जयपाल सिंह आदि मौजूद रहे।
Published on:
13 Feb 2020 04:41 pm
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
