
गिरिराज शिला का विज्ञापन - फ़ोटो - पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
मथुरा. द्वापर में भगवान श्रीकृष्ण ने अपनी उंगली पर धारण किया था उस गिरिराज पर्वत के प्रति देश ही नहीं बल्कि बड़ी संख्या में विदेशी भक्तों की आस्था भी जुड़ी है लेकिन देश की एक जानी-मानी ई-शॉपिंग कंपनी की वेबसाइट पर गिरिराज पर्वत की शिला को चेन्नई की एक कंपनी द्वारा 5,175 रुपए में बेचने के मामले के बाद साधु-संतों और ब्रजवासियों का आक्रोश पनप गया है। आस्था पर कुठाराघात करने वाली इस कंपनी के खिलाफ अब पुलिस ने भी केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि गोवर्धन में 21 किलोमीटर क्षेत्र गिरिराज पर्वत का विस्तार है जिसके प्रति लोगों को अगाध आस्था है। हर वर्ष यहां लाखों की संख्या में देश विदेश से श्रद्धालु गिरिराज जी की सप्तकोसीय परिक्रमा करने पहुंचते हैं। हाल ही में एक ई-शॉपिंग वेबसाइट इंडिया मार्ट लिमिटेड पर चेन्नई की एक कंपनी लक्ष्मी डिवाइन आर्टीकल स्टोर्स के द्वारा इन्ही गिरिराज जी की शिला 5,175 रुपए में बेचने के विज्ञापन पर जब ब्रजवासियों की नजर पड़ी तो अपने आराध्य की इस तरह वेबसाइट के माध्यम से बिक्री देख उनकी आस्था को ठेस पहुंची और मन गुस्सा पनप गया। आक्रोशित लोगों ने रविवार को अपने आराध्य की बिक्री करने वाली ई शॉपिंग कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस मामले को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता केशव मुखिया पुत्र दानबिहारी निवासी गोवर्धन ने इंडिया मार्ट कम्पनी के खिलाफ गोवर्धन थाने में लिखित तहरीर दी जिस पर पुलिस ने अब मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इस संबंध में एसपी देहात श्रीश चन्द ने बताया कि इंडिया मार्ट कंपनी के सीईओ और एक अन्य कर्मचारी के खिलाफ थाना गोवर्धन में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि मामले में साक्ष्य संकलन कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
By - Nirmal Rajpoot
Published on:
09 Feb 2021 01:17 pm
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
