मथुरा. श्रीकृष्ण जन्मस्थान और शाही ईदगाह मस्जिद से सटे आसपास के इलाकों में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस कोई भी लापरवाही बरतने की गुंजाइश नहीं छोड़ रही है। सिविल पुलिस के अलावा पीएससी, आरएएस की कई कंपनियां तैनात की गई है। मथुरा जनपद के अलावा कई अन्य जनपदों से भी फोर्स बुलाई गई है। बाहर से आने जाने वाले लोगों को सघन चेकिंग के बाद ही श्री कृष्ण जन्मस्थान और उसके आसपास के इलाके में प्रवेश दिया जा रहा है। भूतेश्वर, डीग गेट, अग्रसेन चौराहा, श्रीकृष्ण जन्मस्थान के तृतीय द्वार सहित करीब आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है।