29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Holi 2023: तस्वीरों में देखिए वृंदावन के स्नेह बिहारी मंदिर की होली

वृंदावन के कुछ ऐसे मंदिर भी हैं। जिनकी होली बहुत चर्चा में नहीं रहती लेकिन आप इन मंदिरों में होली पर जाएंगे तो एक अलग दुनिया मिलेगी। ऐसा ही मंदिर श्री स्नेह बिहारी जी का है।

2 min read
Google source verification
1.jpg

वृंदावन का श्री राधा स्नेह बिहारी जी मंदिर मशहूर बांके बिहारी के पास में ही है। इस मंदिर में बीते एक हफ्ते से जोरदार होली की धूम है। रविवार को हम भी होली खेलने श्री स्नेह बिहारी मंदिर पहुंचे।

2.jpg

वृंदावन में जब भक्त बांके बिहारी मंदिर से लौटते हैं तो संकरी गलियों से निकलते हुए 250 साल से ज्यादा पुराने स्नेह बिहारी मंदिर के सामने से ही गुजरते हैं। मंदिर से होली की खेलते लोगों की आवाज अपनी ओर खींच लेती है।

3.jpg

स्नेह बिहारी मंदिर के प्रांगण में लोग ढोलकी लेकर जमा थे और गीत गाते हुए गोली खेल रहे थे। यहां किसी स्पीकर पर गाने नहीं बज रहे थे। लोग खुद ही गाना गा रहे थे और होली खेल रहे थे।

4.jpg

स्नेह बिहारी मंदिर में बुजुर्ग महिलाएं ढोलक पर थीं तो युवा हाथ पकड़कर गोल-गोल घूमते हुए मस्ती कर रहे थे। हाथ-हाथ पकड़कर गोल घूमते हुए युवा पंजाब के गिद्दा डांस की याद दिला रहे थे।

5.jpg

स्नेह बिहारी में होली खेलने के बाद हम लौटने लगे तो यहां हमें एक नन्हा भक्त भी मिल गया। ये भक्त अपनी मां के साथ होली खेलने मंदिर आया था।