20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Holi Special: तस्वीरों में देखिए द्वारकाधीश के डोले में लोग कैसे मना रहे जश्न

मथुरा में होलिका दहन से पहले द्वारकाधीश की शोभायात्रा निकालने की परम्परा चली आ रही है। होली के मौके पर निकाले जाने वाली इस शोभायात्रा को 'द्वारकाधीश का डोला' कहते हैं। इसमें हजारों की संख्या में चतुर्वेदी समाज के लोग शामिल होते हैं।

2 min read
Google source verification
dwaa.jpg

मथुरा के श्री द्वारकाधीश मंदिर में मंगलवार शाम को भक्‍तों ने रंग, अबीर और गुलाल के बीच रंगोत्‍सव का आनंद लिया।

dwa3.jpg

द्वारकाधीश के डोले में बड़े, बच्चे और बुजुर्ग शामिल हुए। इस यात्रा में बच्चों ने अबीर-गुलाल उड़ाकर जमकर मस्ती की।

dwa6.jpg

डोले में झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। झांकियों में लड़के-लड़कियां राधा-कृष्ण के स्वरूप में शामिल हुए।

dwa2.jpg

द्वारकाधीश के डोले का जगह-जगह स्वागत किया गया। डोले में बच्चे भी अपने पिता के साथ शामिल हुए।

dwa7.jpg

भक्तों ने डोले में ट्राली पर झांकियां निकालीं। साथ ही होली रसिया गाया और बॉलीवुड गानों पर डांस किया