27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्ट्रीट स्कूल के बच्चों को बांटे गए जूते-चप्पल और कपड़े

नवरात्र के अंतिम दिन समाजसेवी लोगों ने गरीब परिवार के बच्चों को जूते-चप्पल और किताबें बांटीं।

less than 1 minute read
Google source verification

मथुरा

image

Mukesh Kumar

Mar 26, 2018

बच्चों को मदद

मथुरा। नवरात्र के समापन पर मथुरा के गोपाल नगर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें समाजसेवी लोगों ने गरीब परिवार के बच्चों को जूते-चप्पल और किताबें बांटीं। इस कार्यक्रम में स्ट्रीट स्कूल चलाने वाले सतीश शर्मा ने अष्टमी और नवमी का पूजन कर कन्याओं को भोजन कराया।

ये भी पढ़ें- OLX पर सस्ती गाड़ी बेचने का झांसा देकर टटलू गिरोह ने गोरखपुर के शख्स को लूटा

गरीब बच्चों को बांटी किताबें
गोपाल नगर के स्ट्रीट स्कूल में कार्यक्रम आयोजित स्थानीय वार्ड नंबर 66 की पार्षद श्वेता शर्मा ने अपनी तरफ से बच्चों को चप्पलें के साथ चॉकलेट भेंट करते हुए समाज के हर तबके से ऐसे गरीब बच्चों की मदद करने का आह्वान किया। सर्व ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष समाज सेवी विनोद दीक्षित ने बच्चों को किताबें वितरित कीं। विनोद दीक्षित ने अपील करते हुए कहा कि आने वाले समय में बच्चों को फ्री मेडिकल कैंप आयोजित किया जाएगा। बच्चों को बिस्कुट के साथ उपहार देते हुए समय-समय पर मदद देने का वादा किया। स्ट्रीट स्कूल के संचालक और समाजसेवी सतीश शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए आशा व्यक्त की कि आने वाले समय में और समाजसेवी गरीब बच्चों की मदद के लिए आगे आएंगे।

ये भी पढ़ें- शादी के चार महीने बाद ही युवक की गोली लगने से मौत, परिजनों ने पत्नी और ससुरालीजनों पर लगाया हत्या का आरोप

बच्चों के परिजनों ने जताई खुशी
स्ट्रीट स्कूल में पढ़ने बाले बच्चों के परिजनों ने बताया कि वे लोग बहुत खुश हैं। समाज के लोग उनके बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ कपड़े और खानपान में मदद कर रहे हैं। उन्होंने तो अपने बच्चों को पढ़ाने की उम्मीद ही छोड़ दी थी, लेकिन सतीश शर्मा ने बच्चों को पढ़ाने का को जिम्मा उठाया है वो सराहनीय है। ये हमारे बच्चों के लिए एक शिक्षक नहीं बल्कि दूसरे मां-बाप है।