
Shri Premanand Maharaj: श्री प्रेमानंद महाराज के ऑफिशल टि्वटर हैंडल से प्रेमानंद के स्वस्थ होने की खबर दी गई है। टि्वटर मीडिया ट्रेंड्स में प्रेमानंद के मौत की खबर चल रही थी जिसका खंडन श्री आचार्य जी नाम के टि्वटर हैंडल से किया गया है।
कौन है प्रेमानंद महाराज
प्रेमानंद महाराज एक सात्विक रूप में प्रवचन देते हैं। अभी कुछ समय पहले ही प्रेमानंद सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए थे। इनके यहां प्रसिद्ध क्रिकेटर विराट कोहली उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा और उनकी बेटी वामिका कोहली आए हुए थे। विराट कोहली सपरिवार महाराज के दर्शन कर सत्संग सुना। जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ।
प्रेमानंद महाराज का जन्म कानपुर के एक गांव सरसों में एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था। महाराज का नाम अनिरुद्ध कुमार पांडे था. इनके पिता और दादा दोनों की सन्यासी थे. इनकी मां धर्म परायण थी। इनके माता-पिता साधु-संतों की सेवा करते थे और आदर सत्कार भी करते थे।
Published on:
24 Jul 2023 12:54 am
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
