11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रेमानंद महाराज के दरबार पहुंचे सिंगर मीका सिंह, पूछा ये सवाल, संत ने कहा- चरित्र पवित्र नहीं…

Singer Mika Singh Visit Premanand Maharaj: बॉलीवुड के फेमस सिंगर मीका सिंह यूपी के मथुरा में प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचे। सिंगर ने महाराज से कई प्रश्न भी पूछे।

less than 1 minute read
Google source verification
Singer Mika Singh Visit Premanand Maharaj

Singer Mika Singh Visit Premanand Maharaj: वृंदावन के मशहूर संत प्रेमानंद महाराज से मिलने बॉलीवुड के मशहूर सिंगर मीका सिंह पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रेमानंद महाराज से बातचीत की, जिसका वीडियो भी सामने आया है। आइए जानते हैं प्रेमानंद महाराज से सिंगर मीका सिंह ने क्या सवाल पूछे…

मीका सिंह ने गाया राधा नाम का भजन

प्रेमानंद महाराज ने सिंगर मीका सिंह से पूछा कि क्या आपने राधा नाम कभी गाया है? इस पर जवाब में मीका सिंह ने राधा नाम का एक भजन गाते हैं। भजन सुनने के बाद प्रेमानंद महाराज कहते हैं, “आपके जीवन के रजिस्टर में इतना राधा नाम वृंदावन में बोला है। हिसाब-किताब काफी लंबा पड़ेगा, जो काफी महंगा है। राधा नाम अमूल्य रत्न है। शरीर छूटेगा तो प्रभू का नाम ही साथ जाएगा।

यह भी पढ़ें: पिछले 10 सालों में 10 रेल हादसे, 250 से ज्यादा लोगों की मौत, जानें कब-कहां हुए हादसे

सिंगर मीका सिंह ने पूछा ये अनोखा सवाल

सिंगर मीका सिंह प्रेमानंद महाराज से सवाल पूछते हैं कि मैं ऐसे माहौल में रहता हूं, जहां भागवतिक क्षेत्र नहीं है, वहां अच्छे विचार धारण कैसे करूं, जिससे आने वाले समय में मेरे अच्छे कर्म हो, इसके लिए क्या उपाय है। इस पर प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि तुम्हें बहुत ही सावधान रहने की जरूरत पड़ेगी, तब ऐसा हो सकता है। हमारा बाहरी वातावरण जैसा होता है वैसा हम पर प्रभाव पड़ता है। उन्होंने कहा कि जब तक खान-पान अच्छा नहीं होगा, चरित्र पवित्र नहीं होगा, तब तक हमारे कर्म अच्छे कैसे हो सकते हैं। मीका सिंह ने प्रेमानंद महाराज कहा कि आज साक्षात आपके दर्शन करके बहुत अच्छा लग रहा है, बस आप आशीर्वाद अपना बनाए रखें।