21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mathura News: सोते किसान की ईंट और डंडे से पीटकर हत्या, गुस्सा कम नहीं हुआ तो 50 मीटर तक घसीटा शव, इस बात से था नाराज

Mathura News: उत्तर प्रदेश के मथुरा में सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। यहां आरोपी ने सोते किसान पर ईंट और डंडों से हमला कर दिया। इससे भी उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ। वो शव को 50 मीटर तक घसीटकर ले गया।

2 min read
Google source verification
Sleeping farmer was beaten death bricks and stones in Mathura

Mathura News: उत्तर प्रदेश के मथुरा में सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। यहां आरोपी ने सोते किसान पर ईंट और डंडों से हमला कर दिया। इससे भी उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ। वो शव को 50 मीटर तक घसीटकर ले गया। मामला मथुरा के बाजना में थाना नौहझील अंतर्गत गांव बाघई, कटैलिया का है। यहां दो दिन पूर्व चोरी की शिकायत से युवक बौखलाया था। मंगलवार रात उसने ट्यूबवेल पर सोते किसान की ईंट और डंडे से पीट-पीटकर नृशंस हत्या कर दी।

सूचना पर पुलिस अधिकारियों ने मौका मुआयना किया। फोरेंसिक टीम ने जांच के नमूने एकत्रित किए हैं। पुलिस के अनुसार, गांव बाघई कटैलिया निवासी प्रेमपाल शर्मा (45) के ट्यूबवेल से खेत में पानी जाने वाला पाइप चोरी हो गया था। इस मामले में प्रेमपाल ने गांव के ही युवक मन्नू उर्फ मनोज के घर जाकर पाइप चोरी की बात कहते हुए मारपीट कर दी थी। इसको लेकर मन्नू उससे दुश्मनी मानने लगा।

यह भी पढ़ें: 7 दिन यूपी के 38 जिलों में झूमके बरसेंगे बादल, IMD ने मानसून को लेकर दी ये बड़ी जानकारी

बताया गया कि रोज की तरह प्रेमपाल शर्मा सोमवार रात घर से करीब 500 मीटर दूर स्थित अपने ट्यूबवेल पर सोने गया था। आरोप है कि रात करीब साढ़े 11 बजे गांव का युवक मन्नू उर्फ मनोज उसके पास ट्यूबवैल पर पहुंच गया। उसने वहां ईट-डंडों से सो रहे प्रेमपाल के सिर पर ताबड़तोड़ प्रहार कर उसकी हत्या कर दी। इस जानकारी पर गांव में सनसनी फैल गयी। हत्या की सूचना पर एसपी देहात त्रिगुण बिसेन, सीओ मांट रविकांत पाराशर ने मौका मुआयना किया।

प्रभारी निरीक्षक नौहझील ने बताया कि मृतक के छोटे भाई विपिन की तहरीर पर नामजद युवक मन्नू के खिलाफ रिपोर्ट दर्जकर तलाश की जा रही है। बताया गया कि आरोपी पर इस कदर खून सवार था कि हत्या के बाद भी वह 50 मीटर तक शव घसीटता रहा। ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा कर रहा एक साधू रात होने के कारण ट्यूबवैल के समीप बने मंदिर पर रुक गया था। रात को हुई इस वारदात की जानकारी उन्होंने ही बाजना पुलिस चौकी पर आकर दी।

यह भी पढ़ें: मानसून का अलर्ट जारी, इन 38 जिलों में 7 दिन तक होगी मूसलाधार बारिश

थाना छाता पुलिस के अनुसार हत्यारोपी मन्नू को चोरी के फोन के साथ गिरफ्तार किया था। इस मामले में जेल भी गया। अभी कुछ दिनों पहले ही यह जेल से छूटकर आया था। यह गांव में भी करीब आधा दर्जन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका था।