मथुरा। पुलिस अधिकारी को समय से दूध लाकर न देना एक सिपाही को महंगा पड़ गया। आग बबूला अधिकारी ने इस मामले में सिपाही की गैरहाजिरी लगा दी। साथ ही फोन पर धमकाया। धमकाते हुए एसपी क्राइम राजेश सोनकर का एक आॅडियो वायरल हो रहा है। इस आॅडियो में वे सिपाही पुष्पेंद्र से कह रहे हैं कि अब तक दूध क्यों नहीं आया? तो सिपाही ने बोला कि मैं डॉक्टर से दवाई लेने आया हूं, मेरी तबियत खराब है। इस पर नाराज होते हुए एसपी कहते हैं कि तुम सबकी तबियत मैं ठीक कर दूंगा। मैं अभी तुम्हारी रपट लिखवाता हूं। तुम लोगों का दिमाग खराब हो गया है।
इस मामले में एसपी राजेश सोनकर का कहना है कि आॅडियो सुनकर लग रहा है कि दूध समय पर न लाने की वजह से कॉन्सटेबल की रपट लिखा दी गई, जबकि ऐसा नहीं है। दरअसल दफ्तर नौ बजे का होता है और इन्हें पौने नौ बजे बुलाया जाता है ताकि ये समय से दफ्तर पहुंच सकें। ये लोग अक्सर लापरवाही करते हैं, नहीं आते हैं इसलिए इन्हें डांटा जाता है। आज भी जब ये दूध देने जा रहे थे तभी इनसे पूछा गया। तब इसका जवाब बहाना करते हुए था। दफ्तर के समय में इस तरह का बहाना सही नहीं, इसीलिए इन्हें डांटा गया। उन्होंने कहा कि इनके वेलफेयर का ध्यान रखा जाता है लेकिन ड्यूटी के समय पाबंद रहना चाहिए। यही सिखाया जाता है। उन्होंने कहा कि आॅडियो का वायरल होना सोशल मीडिया के जरिए एक अधिकारी की छवि को खराब करने का प्रयास है।