6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कान्हा ने जहां किया था पूतना वध, वीडियो में देखिए वहां कैसा है हाल

कान्हा ने दूध के साथ पूतना के प्राण पी लिए। कान्हा ने यह लीला जिस स्थान पर की थी, वह स्थान गोकुल में है और इसे पूतना कुंड के नाम से जाना जाता है।

2 min read
Google source verification
पूतना वध

putna vadh

मथुरा। आपको भगवान श्रीकृष्ण और पूतना से जुड़ी कथा तो याद ही होगी। कान्हा की छठी के दिन मथुरा के राजा कंस के आदेश के आदेश पर पूतना राक्षसी गोपी का रूप धरकर आई थी। उसने कान्हा को अपने स्तनों पर विष लगाकर दूध पिलाया। कान्हा ने दूध के साथ पूतना के प्राण पी लिए। कान्हा ने यह लीला जिस स्थान पर की थी, वह स्थान गोकुल में है और इसे पूतना कुंड के नाम से जाना जाता है। आज यह पूतना कुंड बदहाल है।

50 लाख की लागत से कराया था सुंदरीकरण

गोकुल की तरफ थोड़ा सा चलें तो लाल पत्थर से बना जो स्थल दिखाई देता है, वही पूतना कुंड है। पांच हजार दो सौ साल पहले यहीं पर पूतना वध हुआ था। वर्ष 2014-15 में उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने 50 लाख रुपये की लागत से पूतना कुंड को सुंदर बनाया था। सुंदरीकरण कराने के बाद पर्यटन विभाग ने इस ओर देखा तक नहीं। तीन साल में ही बुरा हाल हो गया है। जानकारों का कहना है कि जितना राशि दी गई, उतनी उपयोग में नहीं लाई गई।

इस समय क्या है हाल

थाना महावन के गोकुल स्थित पूतना कुंड अपनी बदहाली पर आँसू बहा रहा है। आलम ये है कि यहाँ गंदगी का अंबार लगा हुआ है। झाड़ियों ने अपना कब्जा कर रखा है। स्थानीय निवासी फतेह सिंह और विजय का कहना है कि काफी लंबे समय से ये पूतना कुंड इसी हालत में है। नवीकरण के कुछ महीने बाद यहाँ झाड़ी उगना शुरू हो गईं। इसको देखने वाला कोई नहीं है। सफाई तक नहीं होती है। श्रद्धालु आते हैं और यहां की खराब छवि देखकर लौट जाते हैं।


बड़ी खबरें

View All

मथुरा

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग