27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एसबीई बैंक मैनेजर की आत्महत्या से प्रत्येक बैंक कर्मचारी को बड़ा सबक, देखें वीडियो

थाना हाईवे क्षेत्र के नेशनल हाईवे-2 पर स्थित राधा वैली पॉश कॉलोनी में रहने वाले राकेश खदरिया एसबीआई छाता शाखा में बैंक मैनेजर के पद पर कार्यरत थे।

less than 1 minute read
Google source verification
State bank of India

State bank of India

मथुरा। थाना हाईवे क्षेत्र के पॉश कॉलोनी में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) बैंक मैनेजर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बैंक मैनेजर की यह आत्महत्या प्रत्येक बैंक कर्मचारी को बड़ा सबक दे रही है। मैनेजर ने आत्महत्या का जिम्मेदार एसबीआई को ठहराया है। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को पंखे से नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है ।

ये है मामला
थाना हाईवे क्षेत्र के नेशनल हाईवे-2 पर स्थित राधा वैली पॉश कॉलोनी में रहने वाले राकेश खदरिया एसबीआई छाता शाखा में बैंक मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। शुक्रवार की शाम उन्होंने पंखे से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। बैंक मैनेजर के फांसी लगाने के बाद कॉलोनी में सनसनी फैल गई । जिसने भी राकेश के बारे में सुना, वो अपने आपको रोक नहीं पाया और देखने के लिए मौके पर पहुंच गया। देखते ही देखते मृतक के घर पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। पुलिस ने शव को स्थानीय लोगों की मदद से नीचे उतारा और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सुसाइड नोट
पुलिस ने मृतक के घर पर छानबीन की तो एक सुसाइड नोट मिला। इस सुसाइड नोट में बैंक मैंनेजर ने लिखा है कि मैं बैंक में काम का दबाव महसूस कर रहा हूं और मैं अपने पद को संभाल नहीं पा रहा हूं। कृपया सभी लोगों से अपील है कि मुझे माफ कर दें। किसी को भी परेशान ना किया जाए। वहीं मृतक के भाई का कहना है कि एसबीआई के एजीएम परेशान करते थे। इस बारे में हम लोग कई बार उनसे जाकर भी मिले थे।