6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गंदे पैर लेकर बेड पर चढ़ने की सजा: सौतेले पिता ने अपने ही मासूम बच्चे को डंडे से पीटकर मार डाला

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में सौतेले पिता ने हैवानियत दिखाते हुए अपने ही बेटे को डंडे से पीट पीटकर मार डाला है। उस मासूम की खता सिर्फ इतनी सी थी कि, वो गंदे पैर लेकर बेड पर चढ़ गया था। इस दौरान बच्चे की माँ उसे बचाने के लिए हर संभव कोशिश करती रही लेकिन राक्षसी प्रवित्ति के उस बाप ने एक न सुनी, जिसके बाद बच्चे ने दम तोड़ दिया।  

2 min read
Google source verification
father_beaten_up_his_child_till_death_in_mathra.jpg

Symbolic Photo of father Beaten up his own Child in Mathura

मथुरा जिले के हाईवे थाना क्षेत्र में एक ऐसी घटना ने लोगों को हैरान कर दिया है, जिसमें पिता पुत्र के रिश्तों पर भी एक बड़ा सवालिया निशान लगा दिया। जहां अपने ही बेटे को पिता ने डंडे से पीटपीटकर मार डाला। हैवान बने बाप ने 11 वर्षीय बच्चे की हत्या महज इसलिए कर दी कि, वह गंदे पैरों से बेड पर चढ़ गया था। बुधवार देर रात घटना बीती रात की है जहां गुस्साए बाप ने मासूम को लाठी-डंडों से इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई। पुलिस ने हत्यारोपी बाप को गिरफ्तार कर लिया है।

जहां पहले पति की मौत के बाद करीब 3 माह पहले नीलम ने हाथरस के अजरोई निवासी प्रेम वीर पुत्र बच्चू सिंह से दूसरी शादी कर ली थी। नीलम अपने दो मासूम बच्चों के साथ प्रेम वीर के साथ रहने लगी। लेकिन उसे क्या पता था कि, पहले पति की मौत के बाद जिस दूसरे पति में वह अपना सहारा ढूंढ रही है वह उसके बुढापे की लाठी भी छीन लेगा। घटना बीती रात की है जब 11 वर्षीय राजू बेड पर गंदे पैरों से चढ़ गया।

यह भी पढे: स्वाइन फ्लू का मरीज मिलने से हड़कंप, मेडिकल कालेज हॉस्टल से हुई संक्रामण की पुष्टि

बच्चे की इस मासूमियत भरी छोटी सी शरारत ने हैवान सौतेले बाप का पारा आसमान पर जा पहुंचा दिया। उसने मासूम बच्चे को समझाने की बजाय बेरहमी के साथ इतना पीटा कि, बच्चे ने दम तोड़ दिया। बेचारी मां ने अपने बच्चे को बचाने का लाख जतन किया, लेकिन उस हैवान के सामने उसकी एक ना चली। सौतेले बाप की हैवानियत तो देखिए, बच्चे को मारने बाद प्रेमवीर चैन की नींद भी सो गया। उधर बच्चे की मौत के बाद उसकी मां पूरी रात बिलखती रही। घटना की सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस मौके पर पहुंच गई और सोते हुए हत्यारे बाप को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढे: यूपी में बनेंगे इलेक्ट्रिक वाहन, डीजल पेट्रोल की गाड़ियों से मुक्ति दिलाएँगे योगी आदित्यनाथ


बड़ी खबरें

View All

मथुरा

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग