
Dispute
मथुरा। थाना छाता क्षेत्र के नेशनल हाईवे 2 स्थित तहसील के सामने दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले गए। इस दौरान कई लोग घायल हो गए। विवाद की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है।
ये है मामला
मारपीट में घायल हुए धीरज नाम के युवक ने बताया कि कुछ दिन पूर्व उंदी गांव में उनका झगड़ा हो गया था। विवाद को लेकर पुलिस ने दोनों पक्षों को पाबंद कर दिया था, जिसका मुचलका भरवाने के लिए धीरज अपने भाई के साथ तहसील पहुंचा था। धीरज का आरोप है कि रास्ते में उन लोगों को दूसरे पक्ष के लोगों ने देख लिया और पीछा करते हुए तहसील तक आ गए। फिर उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। करीब सात—आठ लोगों ने लाठी, डंडे और ईंटों से मारा। इस दौरान वो खुद और उसका भाई चेतन घायल हो गए। इस दौरान मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई। इसके बाद पुलिस वहां पहुंची और दोनों पक्षों के लोगों को हिरासत में लिया। फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
Published on:
16 Oct 2019 02:17 pm
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
