
वृन्दावन के राधा दामोदर मंदिर ने छोटे कपड़े पहनकर आने वाले भक्तों पर रोक लगा दिया है। मंदिर ने अब दर्शन को लेकर नया नियम जारी किया है। जिसमें बताया गया है कि छोटे कपड़े पहनकर आने वाले भक्तों को अबव मंदिर में एंट्री नहीं दी जाएगी। इस बात को लेकर मंदिर ने बकायदा पोस्टर भी लगाया है।
क्या लिखा है पोस्टर में ?
मंदिर प्रबंधन ने कपड़ों को लेकर पोस्टर लगाया है। इनमें एक आदमी शॉर्ट्स में दिख रहा है तो वहीं, दूसरी तरफ एक महिला मिनी स्कर्ट में दिख रही है। दोनों ही फोटो पर लाल क्रॉस का निशान लगा हुआ है वह दिखाता है कि मंदिर में इस तरह के कपड़े पहनकर आने की मनाही है।
जानिए क्या है ड्रेस कोड
मंदिर प्रशासन की तरफ से जारी ड्रेस कोड के मुताबिक हाफ पैंट, मिनी स्कर्ट, क्रॉप टॉप, जीन्स जैसे वस्त्र पहनकर मंदिर में आने की मनाही है। मंदिर प्रशासन कहना है कि अब सिर्फ सलवार कमीज, साड़ी, सूट, लहंगा, कुर्ता पायजामा, धोती पहनकर आने वाले लोगों को ही मंदिर में एंट्री मिलेगी।
कपड़े है संस्कृति के प्रतीक
इस मामले को लेकर मीडिया ने मंदिर के सेवादार दामोदर चंद्र गोस्वामी व कनिका प्रसाद गोस्वामी से बात की। तब उन्होंने कहा कि कपड़े हमारे संस्कृति तथा सभ्यता का प्रतीक होते है। आज के पाश्चात्य संस्कृति ने हमारी सभ्यता को धीरे धीरे ख़त्म ही कर दिया है। सनातन धर्म की सभ्यता बहुत पुरानी है और पाश्चात्य संस्कृति सनातन सभ्यता पर हावी हो रहा है। इसलिए मंदिर प्रबंधन चाहता है कि मंदिर में सभ्य और सनातनी माहौल बना रहे।
Published on:
21 May 2023 11:16 am
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
