5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सड़क पार कर रहे मासूम को स्कूल बस ने रौंदा, मौके पर दर्दनाक मौत

बच्चा बस के टायर के नीचे आने के कारण उसकी दर्दनाक मौत हो गई, सूचना पर पहुँची पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification

मथुरा

image

Amit Sharma

Aug 20, 2019

Road Accident

सड़क पार कर रहे मासूम को स्कूल बस ने रौंदा, मौके पर दर्दनाक मौत

मथुरा। थाना शेरगढ़ क्षेत्र में सड़क क्रॉस कर रहे ढाई साल के बच्चे को एक तेज रफ्तार स्कूल बस ने रौंद दिया। बच्चा बस के टायर के नीचे आने के कारण उसकी दर्दनाक मौत हो गई, सूचना पर पहुँची पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मामले की कार्रवाई में जुट गई है।

यह भी पढ़ें- BIG NEWS: अधिवक्ता बिना सर्वसम्मति के नहीं कर सकेंगे हड़ताल, शोक प्रस्ताव में भी दो बजे के बाद होगा कार्य बंद

ये है मामला

मंगलवार को थाना शेरगढ़ क्षेत्र के गांव रान्धेरा में तेज रफ्तार जा रही सरस्वती शिशु मंदिर की तेज रफ्तार स्कूल बस संख्या UP 85-Q9474 ने सड़क क्रॉस कर रहे ढाई साल के मासूम यश पुत्र हुकुम सिंह निवासी रान्धेरा की बस टायर के नीचे आने के कारण मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी। टायर के नीचे बच्चे को आता देख आसपास के लोग एकत्रित हो गए और सैकड़ों की संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुँच गए। मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने मासूम के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि चालक की लापरवाही से बच्चे की मौत हुई है और बस की रफ्तार काफी तेज थी।

यह भी पढ़ें- शादी होनी थी बड़ी बहन से करवा दी छोटी से, जब हकीकत का पता चला तो उड़ गए होश

क्या कहना है पुलिस का

मामले की जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी छाता जगदीश काली रमण ने बताया कि मौके से बस चालक को हिरासत में ले लिया है और वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। परिजनों के द्वारा जो भी तहरीर में लिख कर दिया जाएगा उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।


बड़ी खबरें

View All

मथुरा

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग