15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुदेवी दासी के वीजा की अवधि बढ़ाई गई, विदेश मंत्री को दिया धन्यवाद

सुदेवी दासी का कहना है कि वीजा अवधि बढ़ने से अब वे निश्चिन्त होकर गोसेवा कर सकेंगी।

less than 1 minute read
Google source verification

मथुरा

image

Amit Sharma

May 28, 2019

Sudevi Dasi

सुदेवी दासी की वीजा अवधि बढ़ाई गई, विदेश मंत्री को दिया धन्यवाद

मथुरा। पद्मश्री से सम्मानित जर्मन महिला के वीजा एक्सटेंशन मामले में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज द्वारा संज्ञान लेने के बाद विदेशी महिला गोभक्त सुदेवी दासी के वीजा की अवधि बढ़ा दी गई है और वीजा की अवधि बढ़ने से वो बेहद खुश नजर आ रही हैं। साथ ही सुषमा स्वराज को धन्यवाद भी दे रही हैं। सुदेवी दासी का कहना है कि वीजा अवधि बढ़ने से अब वे निश्चिन्त होकर गोसेवा कर सकेंगी।

ये था मामला
बता दें कि मूलरूप से जर्मनी के बर्लिन की रहने वाली 61 वर्षीय फ्रेडरिक इरिन ब्रूनिंग उर्फ सुदेवी दासी पिछले करीब 40 साल से गोवर्धन के क़स्बा राधाकुंड के समीप कोन्हाई गांव में सुरभि गोसेवा निकेतन में एक्सीडेंटल, बीमार और असहाय गाय और गौवंश की सेवा कर रही है और उनकी इस सेवा से प्रभावित होकर इसी वर्ष भारत सरकार ने उन्हें पद्मश्री सम्मान से भी सम्मानित किया है। हर साल वीजा एक्सटेंशन लेकर सुदेवी दासी यहां रहने के साथ ही गौ सेवा के कार्य मे जुटी हैं लेकिन एक बार फिर वीजा की अवधि समाप्त होने पर सुदेवी दासी ने 12 मई को वीजा एक्सटेंशन के लिए आवेदन किया था। बकौल सुदेवी दासी उनके आवेदन में कुछ कमी रह गई थी जिसके कारण एप्लीकेशन रिजेक्ट हो गया था लेकिन उच्च अधिकारियों से जब वे अपनी समस्या को लेकर मिली तो उन्होंने दोबारा ऑनलाइन आवेदन करने को कहा साथ ही मीडिया के सहयोग से विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी इस पर संज्ञान लेकर रिपोर्ट मांगी और अब उन्हें वीजा एक्सटेंशन मिल गया है। सुदेवी दासी ने कहा कि इसके लिए सुषमा स्वराज का बहुत बहुत धन्यवाद करना चाहती हूं कि उन्होंने इस ओर ध्यान दिया और मेरे वीजा की अवधि एक साल के लिए बढ़ा दी है।