
BJP state president
मथुरा।भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह सोमवार को धार्मिक यात्रा पर कान्हा की नगरी पहुंचे। यहां उन्होंने गिरिराज दानघाटी मंदिर में दुग्ध अभिषेक किया। इसके बाद गिरिराज महाराज की पैदल परिक्रमा भी की।
मीडिया से बातचीत के दौरान प्रदेश सरकार की मंत्री स्वाति सिंह और सीओ की बातचीत का ऑडियो वायरल होने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि पार्टी के सभी नेताओं को नसीहत दी है कि वो ठंडे दिमाग से सोचें और मीठा बोलें। उन्होंने कहा कि संगठन और सरकार में शामिल सभी का गरीबों की सेवा करना दायित्व है। गरीबों तक सरकारी योजनाएं कैसे पहुंचें इस पर ध्यान देना है।
वहीं राम जन्म भूमि पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर पूछे गए सवाल पर स्वतंत्रदेव ने कहा कि सुप्रीमकोर्ट का फैसला सर्वमान्य है। सुप्रीमकोर्ट के फैसले के अनुसार राम मंदिर निर्माण होगा। फिर भी अगर कोई सुप्रीम कोर्ट जाना चाहता है तो जा सकता है।
Published on:
19 Nov 2019 10:58 am
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
