12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तमिल फिल्मों की अभिनेत्री का Indian Navy में सब लेफ्टिनेंट पद पर चयन, अब देश की करेंगी सेवा, यूपी के इस शहर से है नाता

मथुरा की रहने वाली रिश्मा पहले ही प्रयास में भारतीय नौसेना में सब लेफ्टिनेंट पद पर चयनित हुई हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Rishma Bhardwaj

Rishma Bhardwaj

मथुरा। जिले के गांव बलीपुर की रहने वाली रिश्मा भारद्वाज ने देश की सेवा के लिए फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया है। तमिल फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा दिखा चुकीं रिश्मा का चयन भारतीय नौसेना (Indian Navy) में सब लेफ्टिनेंट (Sub Lieutenant) के पद पर हो गया है। अब वे सेना में रहकर देश की हिफाजत करेंगी।

पिता है वायुसेना में
रिश्मा के पिता डॉ. मुकेश कुमार शर्मा पहले से ही भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) में हैं। पदोन्नति के बाद वे अब ग्रुप कैप्टन बन चुके हैं। बचपन से पिता को देश की सेवा करते देख रिश्मा के मन में भी सेना में जाने के सपने ने जन्म लिया था। रिश्मा शुरू से ही होनहार रही हैं।

पहले प्रयास में पायी सफलता
रिश्मा ने बीटेक की पढाई पूरी करने के बाद कुछ समय आईटी कंपनी इन्फोसिस में नौकरी की। इस दौरान उन्होंने तमिल फिल्मों में भी काम किया। नगाल फिल्म में वे बतौर मुख्य अभिनेत्री रोल अदा कर चुकी हैं। नेवी (Navy) में भी उनका चयन पहले ही प्रयास में हुआ है। अपनी इस उपलब्धि से वे और उनका पूरा परिवार खासा उत्साहित है। रिश्मा ने नौसेना के लिए आई सेक्टर और फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया है।