
Rishma Bhardwaj
मथुरा। जिले के गांव बलीपुर की रहने वाली रिश्मा भारद्वाज ने देश की सेवा के लिए फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया है। तमिल फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा दिखा चुकीं रिश्मा का चयन भारतीय नौसेना (Indian Navy) में सब लेफ्टिनेंट (Sub Lieutenant) के पद पर हो गया है। अब वे सेना में रहकर देश की हिफाजत करेंगी।
पिता है वायुसेना में
रिश्मा के पिता डॉ. मुकेश कुमार शर्मा पहले से ही भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) में हैं। पदोन्नति के बाद वे अब ग्रुप कैप्टन बन चुके हैं। बचपन से पिता को देश की सेवा करते देख रिश्मा के मन में भी सेना में जाने के सपने ने जन्म लिया था। रिश्मा शुरू से ही होनहार रही हैं।
पहले प्रयास में पायी सफलता
रिश्मा ने बीटेक की पढाई पूरी करने के बाद कुछ समय आईटी कंपनी इन्फोसिस में नौकरी की। इस दौरान उन्होंने तमिल फिल्मों में भी काम किया। नगाल फिल्म में वे बतौर मुख्य अभिनेत्री रोल अदा कर चुकी हैं। नेवी (Navy) में भी उनका चयन पहले ही प्रयास में हुआ है। अपनी इस उपलब्धि से वे और उनका पूरा परिवार खासा उत्साहित है। रिश्मा ने नौसेना के लिए आई सेक्टर और फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया है।
Published on:
26 Jul 2019 02:23 pm
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
