25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

1600 किमी साइकिल चलाकर तेलंगाना से पहुंचा युवक, राष्ट्रपति से करेगा महिला के लिए कानून बनाने की मांग, देखेंं वीडियो-

तेलंगाना से महिला उत्पीड़न के खिलाफ 26 दिन लगातार साइकिल चलाकर मथुरा पहुंचा सरीकोंडा ऋषिकेश्वर राजू लोगों के आर्कषण का क्रेंद बना हुआ है। राजू साइकिल याात्रा के माध्यम से महिला उत्पीड़न रोकने के लिए निकले हैं। सरीकोंडा ऋषिकेश्वर राजू का कहना है कि अब वह राष्ट्रपति से महिला उत्पीड़न पर कानून बनाने की मांग करेंगे।

2 min read
Google source verification

मथुरा

image

lokesh verma

Apr 04, 2022

telangana-man-came-out-to-meet-the-president-by-riding-bicycle.jpg

तेलंगाना से चलकर मथुरा पहुंचा साइकिल सवार युवक अत्याचार के प्रति लड़ने के लिए हर किसी को प्रेरित कर रहा है। 26 दिन लगातार साइकिल चलाकर मथुरा पहुंचा सरीकोंडा ऋषिकेश्वर राजू लोगों के आर्कषण का क्रेंद बन गया। राजू ने अपनी साइकिल पर तिरंगा और महिला उत्पीड़न से जुड़े हुए स्लोगन लिखी हुई तख्तियां लगी रखी थीं। राजू ने बताया कि तेलंगाना के साथ देशभर में महिलाओं का उत्पीड़न हो रहा है। वह इस साइकिल याात्रा के माध्यम से महिला उत्पीड़न रोकने के लिए निकले हैं। सरीकोंडा ऋषिकेश्वर राजू का कहना है कि अब वह दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन पहुंच कर राष्ट्रपति से महिला उत्पीड़न पर कानून बनाने की मांग करेगा।

सरीकोंडा ऋषिकेश्वर राजू ने बताया कि 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उसने तेलंगाना से साइकिल यात्रा की शुरुआत की थी। 26 दिनन की साइकिल यात्रा कर शनिवार रात को राजू 1600 किलोमीटर की यात्रा पूरी करने के बाद मथुरा पहुंचा। राजू ने रिफाइनरी क्षेत्र इलाके में पड़ाव और रात्रि विश्राम किया। 150 किलोमीटर की दूरी अभी और तय करनी है। उन्होंने बताया कि मेरी साइकिल यात्रा का उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है।

यह भी पढ़ें- श्रीकांत शर्मा नए यूपी भाजपा अध्यक्ष, वायरल पोस्ट्स सही है या गलत जानें

महिलाओं और बच्चियों के प्रति बढ़ रहे अत्याचारों के खिलाफ सख्त कानून बने

उन्होंने बताया कि मैं देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से निवेदन करना चाहता हूं कि तेलंगाना राज्य में महिलाओं और बच्चियों के प्रति बढ़ रहे अत्याचारों के खिलाफ सख्त से सख्त कानून बनाया जाए। महिलाओं को उनका सम्मान मिले। जो व्यक्ति महिला और बच्चियों के साथ गलत व्यवहार करें उनको कठोर दंड दिया जाए। सरीकोंडा ऋषिकेश्वर ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा पर भी सरकार ध्यान दे।

यह भी पढ़ें- बुलडोजर बाबा का खौफ, सपा नेेता ने खुद ही जमींदोज कर लिया कोल्ड स्टोर, देखें वीडियो-

राजू को मिल रहा लोगों का प्यार

बता दें कि सरीकोंडा ऋषिकेश्वर राजूइंटरनेशनल मानव अधिकार के तेलंगाना स्टेट सेक्रेटरी हैं। उन्होंने कहा कि हैदराबाद से और 200 किलोमीटर ऊपर से मैंने यह यात्रा शुरू की है। इस यात्रा का उद्देश्य महिला उत्पीड़न को रोकना है। साइकिल यात्रा पर निकले सरीकोंडा ऋषिकेश्वर राजू को लोगों का प्यार मिल रहा है और लोग अपने स्तर से मदद कर रहे हैं। लोगों के द्वारा खाने पीने की मदद भी साइकिल यात्रा पर निकले युवक की की जा रही है।