
खरीदार बनकर आया और लाखों का चूना लगा गया, देखें वीडियो
मथुरा। मथुरा के कोसीकलां कस्बे में सोमवार को एक सर्राफ की दुकान से युवक ने लाखों रुपए का माल पार कर दिया। युवक दुकान पर ग्राहक बनकर पहुंचा था। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
सोमवार दोपहर करीब 12ः45 बजे सराफा बाजार स्थित सुभाष अग्रवाल की दुकान पर एक युवक खरीददार बनकर पहुंचा। उसने सुभाष अग्रवाल से सोने के जेवरात दिखाने को कहा। वह कुछ देर जेवरात देखता रहा। फिर जेवरात से भरी डिब्बी लेकर चलने लगा। सुभाष अग्रवाल के टोकने पर उसने दो हजार का नोट दिया और कहा कि वह दिखा कर आ रहा है। जिसके लिए दुकानदार ने मना किया तो युवक डिब्बी लेकर दुकान से बाहर चला गया और दुकान के पास खड़े स्कूटी सवार अपने साथी के साथ बैठकर बाजार की ओर भाग निकला। जब सर्राफ ने बाजार में शोर मचाया तो बदमाशों ने भी चोर-चोर का शोर मचा दिया। इससे अन्य लोग भ्रमित हो गए और बदमाश भाग निकले। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
Published on:
19 Nov 2019 03:39 pm
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
