
Loot
मथुरा। थाना राया क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने बैंक से पैसे निकालकर जा रहे किसान से 30 हजार की नकदी लूट ली। घटना को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।
यहां का है मामला
ये मामला मथुरा के राया का है। यहां पर राया के भीमा नगला निवासी ज्ञानेश बैंक से पैसे निकालकर घर जा रहे थे। ज्ञानेश बैंक से कुछ मीटर की दूरी पर पहुंचे, तो पीछे से एक बाइक सवार बदमाशों ने उसे तमंचा दिखाकर उसके पैसे लूटकर फरार हो गए। किसान के साथ हुई घटना की सुन आसपास के लोग वहां एकत्रित हो गए और मामले की सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच में जुट गयी है। ज्ञानेश ने बताया की बैंक से 30 हजार रूपये निकाले थे और बैंक से कुछ दूरी पर एक पल्सर बाइक पर दो लोग आये और तमंचा दिखाकर नकदी लूट ली, विरोध करने पर तमंचा दिखाया और मौके से फरार हो गये।
Published on:
15 Oct 2018 08:07 pm
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
