
भगवान द्वारकाधीश मंदिर के दर्शन का समय परिवर्तित
निर्मल राजपूत
मथुरा . भगवान द्वारकाधीश मंदिर के समय में परिवर्तित किया गया है । नित्य दिन होने वाली शृंगार आरती ,शयन आरती ,राजभोग आरती के समय को भी बदला गया है । द्वारकाधीश मंदिर के मीडिया प्रभारी एडवोकेटराकेश तिवारी ने बताया कि मंदिर के गोस्वामी बृजेश कुमार महाराज के आदेशानुसार और मंदिर के गोस्वामी कांकरोली युवराज डॉ वागीश कुमार महाराज के निर्देशानुसार मंदिर के समय में परिवर्तन किया गया है। मंदिर के सायं काल भोग संध्या आरती के दर्शन जो 4:45 से 5:05 तक होते थे उन्हें अब 5:15 तक किया गया है और इस प्रकार अब भोग संध्या आरती के दर्शन आधे घंटे खुलेंगे पूरे दर्शन का क्रम इस प्रकार रहेगा।
प्रातः काल श्रृंगार और ग्वाल 8:05 से 8:35 तक और राजभोग के दर्शन प्रातः 10:00 से 11:00 तक और सायंकाल भोग संध्या आरती के दर्शन 4:45 से 5:15 तक और शयन के दर्शन सांयकाल 6:00 से 7:00 तक रहेंगे। उन्होंने कहा की सभी धर्म प्रेमी जनता से अनुरोध है कि इस वैश्विक महामारी में सभी नियमों का पालन कर मास्क लगाकर आए। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और मंदिर के स्टाफ द्वारा थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजर की जो व्यवस्था की गई है उस में सहयोग करते हुए दर्शन करें।
Published on:
22 Oct 2020 12:54 pm
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
