उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव आगामी 2017 में होने हैं अपनी चुनावी तैयारियों को लेकर सभी पार्टियां अपने-अपने अंदाज में कामयाबी पाने को प्रयास कर रही हैं। मथुरा में भारतीय जनता पार्टी छटीकरा मंडल ने शक्ति प्रदर्शन किया। लगभग 500 मोटर साइकिल और सेकड़ों चार पहिया वाहनों पर शहीदों की याद में तिरंगा यात्रा निकाली गयी जिसमें हज़ारों की तादाद में युवाओं ने भाग लिया।