14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक्सीडेंट की सूचना देने वाले व्यक्ति को किया जाएगा सम्मानित

सीओ ट्रैफिक मथुरा ने बच्चों को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए किया जागरुक।

2 min read
Google source verification
Traffic awareness

Traffic awareness

मथुरा। स्कूल के बच्चों को यातायात के नियम के बारे में बताया गया और स्कूली बच्चोे ने भी रुचि लेकर यातायात के नियमों के बारे में जाना और सभी को यातायात के नियम बताकर जागरूक करने की अपील भी की। साथ ही स्कूल के बच्चों को शपथ भी दिलाई गई। इस मौके पर एसपी ट्रैफिक सहित यातायात पुलिस के अधिकारी भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - VIDEO: दुकानदार को ये अकड़ दिखाना दरोगा को पड़ गया भारी, एसएसपी ने पल भर में होश लगा दिए ठिकाने

यहां हुआ कार्यक्रम
मथुरा के इंडस्ट्रीज एरिया स्थित एक निजी स्कूल में ट्रैफिक पुलिस के द्वारा ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता करने के लिए स्कूल के बच्चो को ट्रैफिक के नियमों का पाठ पढ़ाया गया और इस जागरूकता अभियान में सैकड़ों स्कूल के बच्चों ने भाग लिया। श्वेता शर्मा ने बताया आज यातायात के नियमों के बारे में सीओ ट्रैफिक प्रबल प्रताप सिंह ने बच्चों को बताया कि किस तरह से ट्रैफिक की जो रूल हैं, उनका पालन करना चाहिए। बच्चों ने यातायात नियम सीखने के साथ-साथ शपथ भी ली कि वह यातायात के नियमों का पालन करेंगे और जो यातायात के नियमों का पालन नहीं करते हैं उन्हें यातायात के नियमों का पालन कराएंगे।

ये बोले सीओ ट्रैफिक
सीओ ट्रैफिक प्रबल प्रताप ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा एक स्कूल है, उसके बच्चों को आज जागरुक किया गया है। बच्चों को यह बताया गया कि आप जो स्कूल वाहनों से आते हैं उसमें नींद का झोंका नहीं आए। उन्होंने हेलमेट के बारे में भी बच्चों को बताया। बॉडी का जो मेन और संवेदनशील पार्ट है वह सिर है और सिर को सुरक्षित रखना परम आवश्यक है। सीट बेल्ट के बारे में भी जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि जो एक्सीडेंट हो जाते हैं, उनकी तत्काल सूचना दे दी जाए और अगर कोई एक्सीडेंट की सूचना जनमानस देता है, उसको सम्मानित किया जाए। वह एक जागरुक इंसान है।