
accident
मथुरा। मथुरा में चौमुहां गांव के पास आगरा-दिल्ली राजमार्ग पर सोमवार शाम को ऐसा हादसा हुआ कि प्रत्यक्षदर्शियों की सांसें थम गईं। शाम करीब साढ़े छह बजे मथुरा से दिल्ली की ओर जा रहेे ट्रक के नीचे अचानक एक बाइक आ गई। जोर का धमाका हुआ और बाइक में आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने ट्रक को भी अपने आगोश में ले लिया और देखते ही देखते पूरा ट्रक धूं धूं करके जलने लगा।
प्रत्यक्षदर्शियों को बार बार बाइक सवार की चिंता हो रही थी। बाद में पता चला कि टक्कर के दौरान बाइक सवार दूर जाकर गिर गया था, वहीं ट्रक में आग लगने से पूर्व ही ड्राइवर कूद गया था। इस कारण से हादसे में किसी तरह की जनहानि होने से बच गई। हादसे के कारण दिल्ली की ओर जाने वाला मार्ग पर काफी देर तक यातायात थमा रहा।
Published on:
01 Oct 2019 02:31 pm
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
