
मथुरा। जिले के सुरीर थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन 85 के समीप दो कार आपस में भिड़ी गईं। सड़क हादसे में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची यमुना एक्सप्रेसवे ऑथरिटी की टीम और पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को थाना सुरीर कोतवाली क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस वे के माइलस्टोन 85 के समीप नोएडा से आगरा जा रही दो कार ओवरटेक करते समय आपस में भिड़ गईं। जिसमें आधा दर्जन लोग दोनों गाड़ियों में घायल हो गये। मौके पर पहुंचे एक्सप्रेसवे सुरक्षाकर्मियों ने इलाका पुलिस की सहायता से घायलों को उपचार के लिए भिजवाया गया।
बताया गया है कि आसिफ खान पुत्र अब्दुल रज्जाक खान अपनी गाड़ी एक्सयूवी से नोएडा से लखनऊ जा रहे थे। तभी पीछे से आ रही एक दूसरी गाड़ी ने ओवरटेक करते हुए टक्कर मार दी। आपस में दोनों गाड़ियों में सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए जिन्हें मौके पर पहुंची इलाका पुलिस और सुरक्षाकर्मियों ने इलाज के लिए जिला अस्पताल मथुरा भिजवा दिया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
Published on:
12 Aug 2021 03:06 pm
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
