
नाली सफाई को लेकर आपस में भिड़े दो पक्ष,कई लोग घायल, देखें वीडियो
मथुरा। नाली सफाई को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। दोनों पक्षों में देखते ही देखते जमकर लाठी-डंडे चल गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए भेजा है और मामले की जानकारी में जुट गई है।
ये है मामला
जिले के थाना राया क्षेत्र के गांव सारस में जगदीश और मुख्तार दो पक्ष आमने सामने आ गए। देखते ही देखते ही दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। इस झगड़े में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सूचना पर पहुंची पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल भेजा जहाँ घायलों का उपचार चल रहा है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मामले की जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी महावन जगवीर सिंह ने बताया कि नाली सफाई को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया था। इस झगड़े में जगदीश, शिवा और दूसरे पक्ष का मुख्तार घायल हो गया है। सभी को अस्पताल के लिए भेजा गया है वहीं जांच में अन्य लोग अगर दोशी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल गांव में स्थिति सामान्य बनी है।
Published on:
24 Jun 2019 03:20 pm

बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
