मथुरा। आगरा-दिल्ली लिंक रोड पर डायल 100 की गाड़ी ने एक मोपेड सवार युवक को पीछे से टक्कर मार दी। मोपेड सवार गड्डे में गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को उपचार के लिए पास ही के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी।
इलाज के दौरान हॉस्पीटल में दम तोड़ा
मथुरा-दिल्ली-आगरा लिंक रोड पर उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब 100 डायल की गाड़ी नंबर 1919 ने एक मोपेड सवार में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि मोपेड सवार रोड किनारे बने गहरे नाले में जा गिरा। गिरते ही उसे गम्भीर चोट आ गयी। जिसे इलाज के लिए पास के ही एक निजी हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया। इलाज के कुछ देर बाद ही घायल मोपेड सवार ने हॉस्पीटल में ही दम तोड़ दिया।
एक ट्रक में लगाई आग
आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने पुराना हाइवे जाम कर दिया। आक्रोशित परिजनों ने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए। इसी दौरान आक्रोशित लोगों ने एक ट्रक में आग लगा दी, मगर समय रहते मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी और स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया। बमुश्किल जाम खुलवाया। मौके पर पहुंचे सीओ सिटी राकेश वशिष्ठ ने कहा कि घटना की जांच की जाएगी अगर पुलिसकर्मी दोषी होंगे तो कार्रवाई की जाएगी।