7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘Rape in India’ पर राहुल गांधी को ऊर्जा मंत्री ने घेरा, बोले- बुद्धि शुद्धि की है जरूरत

साथ ही नागरिकता संशोधन बिल पर बोलते हुए कहा कि इस बिल के पास होने के बाद सही व्यक्ति को नागरिकता दी जा रही है, छीनी नहीं जा रही।

2 min read
Google source verification

मथुरा

image

Amit Sharma

Dec 14, 2019

‘Rape in India’ पर राहुल गांधी को ऊर्जा मंत्री ने घेरा, बोले- बुद्धि शुद्धि की है जरूरत

‘Rape in India’ पर राहुल गांधी को ऊर्जा मंत्री ने घेरा, बोले- बुद्धि शुद्धि की है जरूरत

मथुरा। उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह की बयानबाजी राहुल गांधी कर रहे हैं उससे ऐसा लगता है कि कांग्रेस को उनकी बुद्धि शुद्धि के लिए हवन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी रेप इन इंडिया की बात कर रहे हैं जबकि देश के प्रधानमंत्री मेक इन इंडिया की बात कर रहे हैं। वहीं उन्होंने अखिलेश यादव और मायावती पर भी जमकर हमला बोला।

राहुल गांधी की बुद्धि शुद्ध करने के लिए कांग्रेसी करें हवन

ऊर्जा संरक्षण दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा खंडेलवाल सेवा सदन में चल रहे कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचे। यहां पहुंचने के बाद उन्होंने स्कूली बच्चों द्वारा लगाई गई प्रदूषण मुक्त बिजली उत्पादन के साथ-साथ कई प्रदर्शनी को देखा। इस दौरान एक सवाल के जवाब में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने राहुल गांधी द्वारा दिए गए ‘रेप इन इंडिया’ बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी की बुद्धि शुद्धि के लिए कांग्रेसी हवन करें तो अच्छा होगा। उन्होंने कहा कि एक तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेक इन इंडिया और विकास की बात कर रहे हैं दूसरी तरफ राहुल गांधी रेप इन इंडिया की बात कर रहे हैं। राहुल गांधी की मति मारी गई है जो इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं।

कांग्रेस षड्यंत्र के तहत करा रही आगजनी

cab के विरोध के बाबत पूछे गए एक सवाल के जवाब में ऊर्जा मंत्री ने कहा कि कांग्रेस लोगों को गुमराह कर रही है। षड्यंत्र के तहत आगजनी करा रही है। बढ़ती हुई महंगाई पर जब उनसे सवाल किया तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने कार्यकाल को भूल नहीं पा रही है। अपनी फ्रस्टेशन निकालने के लिए प्रदर्शन कर रही है। कांग्रेस के समय जो महंगाई थी आज उस पर हम लोगों ने काबू पा लिया है। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ कारण हैं जिस वजह से कुछ चीजों के दाम बढ़े हैं उन पर भी हम जल्द ही नियंत्रण पा लेंगे।

राहुल-अखिलेश और माया का काम दिप्पणी करना

ऊर्जा मंत्री से जब अखिलेश यादव द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई टिप्पणी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अखिलेश, राहुल हों चाहे मायावती हों इनका काम टीका टिप्पणी करने का है जबकि हम काम करते हैं। उन्होंने कहा कि नमामि गंगे को लेकर कागजों में काम होते रहे, हम काम कर रहे हैं। कुंभ में लाखों की संख्या में लोग आए, कितना भव्य कुंभ रहा।

नागरिकता दी जा रही है, छीनी नहीं

साथ ही नागरिकता संशोधन बिल CAB पर बोलते हुए कहा कि इस बिल के पास होने के बाद सही व्यक्ति को नागरिकता दी जा रही है, छीनी नहीं जा रही। कांग्रेस एक साजिश के तहत विरोध प्रदर्शन और आगजनी करा रही है। उन्होंने कहा कि यह बिल किसी की नागरिकता छीनने के लिए नहीं बल्कि बाहर से आये शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता देने के लिए है। जहां तक बात किसी विशेष समुदाय को निशाना बनाने का है तो ये किसी विशेष समुदाय के नहीं हैं। तीन देशों के अल्पसंख्यक समुदाय के लोग शामिल हैं, जिसमें उन्हें अपने धर्म के नाम पर प्रताड़ित किया जाता है। ये बिल संशोधन है, न कि नया है। ये पहले भी बांग्लादेश एवं श्रीलंका से आये शरणार्थी समय—समय नागरिकता दी है। जिससे देश के प्रधानमंत्री व अन्य माननीय दायित्व पर रहे। पूर्व में कांग्रेस ने जो गलतियां थी उनको सुधारने का काम किया जा रहा है। चाहे धारा 370 हो, राम मंदिर का मुद्दा हो या तीन तलाक का मसला हो या नागरिकता संशोधन बिल हो।


बड़ी खबरें

View All

मथुरा

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग