23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऊर्जामंत्री ने दिलाई स्वच्छता की शपथ, खुद जुटे सफाई में

वृंदावन में आयोजित सेवा एवं स्वच्छता कार्यक्रम में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने श्रमदान किया।

2 min read
Google source verification

मथुरा

image

Amit Sharma

Sep 18, 2017

UP Energy Minister Shrikant Sharma

मथुरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को लेकर वृंदावन में आयोजित किए गए सेवा एवं स्वच्छता कार्यक्रम में शामिल होकर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने श्रमदान किया। इस दौरान उन्होंने वृंदावन कोतवाली और नगर पालिका इंटर कॉलेज की सफाई व्यवस्था का भी जायजा लिया। वृंदावन कोतवाली में गंदगी पाई जाने पर उन्होंने सीओ और कोतवाली की जमकर खिंचाई भी की।

17 सितम्बर से दो अक्टूबर तक चलेगा अभियान

प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा सोमवार दोपहर करीब 12 से लेकर 1:45 बजे वृन्दावन में स्वच्छता अभियान के तहत झाड़ू लगाकर स्वच्छता का सन्देश दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को भारतीय जनता पार्टी द्वारा सेवा एवं स्वच्छता दिवस के रूप में 17 सितंबर से गांधी जयंती दो अक्टूबर तक मनाया जाएगा। इसीके चलते सोमवार को वृंदावन में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों स्कूली बच्चों ने स्थानीय नागरिकों को समाज सेवी संस्था के कार्यकर्ताओं ने वृंदावन की गलियों, स्कूल, कोतवाली और मंदिर मार्ग पर सफाई की। सामूहिक श्रमदान कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजकांत मिश्र और सीईओ नागेंद्र प्रताप भी शामिल रहे। सफाई अभियान के दौरान श्रीकांत शर्मा ने वृंदावन कोतवाली का निरीक्षण भी किया। कोतवाली परिसर में उन्हें हवालात मालखाने आदि में भारी गंदगी दिखाई दी। इसे लेकर उन्होंने सीओ सदर सहित अन्य पुलिसकर्मियों की जमकर क्लास लगाई और उन्हें साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के कड़े निर्देश भी दिए। वहीं नगर पालिका इंटर कॉलेज में उन्होंने सैकड़ों स्कूली बच्चों और वहां के स्टाफ को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई ।


ब्रज की भाषा में मुखातिब हुए ऊर्जा मंत्री

इस मौके पर ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ब्रज की बोली में ही मीडिया से मुखातिब हुए। उन्होंने कहा कि 'हमारे ब्रज ए स्वच्छ रखने में सभी सहयोग करो। ब्रज ए साफ करिवेते कोई न रोकि सके। सभी पूरे मन ते लगें। जलेबी और कचौड़ी खाइ कें कोऊ दोना सड़क पे न फेंके, नहीं तो मोटो चालान होइगो।'


ब्रज विकास बोर्ड से आएगा बडा़ बदलाव

श्रीकांत शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस को हम सेवा दिवस के रूप में मना रहे हैं। चारों तरफ स्वछता का वातावरण रहे, इसी के साथ ब्रज चौरासी कोस का विकास हो, इसके लिए हमें बृज वासियों के सहयोग की जरूरत है। इसी के चलते उत्तर प्रदेश ब्रिज तीर्थ विकास बोर्ड का गठन भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया गया है। बृज साफ सुथरा रहे, यहां पर उच्च कोटि की सुविधाएं लोगों को मिले, इसके लिए सभी ब्रजवासियों से हम अपील भी करते हैं कि ब्रज को स्वच्छ रखें। वृन्दावन के स्कूलों की व्यवस्था को लेकर कहा कि 2019 तक सभी में सुधार हो जाएगा। ऋण माफी के नाम पर किसानों को नाम मात्र की धनराशि के चेक दिए जाने को उन्होंने तकनीकी कमी बताया ।