
Demo Pic
मथुरा। थाना सुरीर परिसर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक दंपति ने थाने में ही पेट्रोल डाल स्वयं को आग के हवाले कर लिया। आग लगने के साथ ही थाने में भगदड़ मच गई। बताया जा रहा है कि पीआरवी मौके से भाग खड़ी हुई। वही थाने में मौजूद पुलिसकर्मी एक दूसरे का मुँह देखते रहे। आधा घंटे बाद पहुँची एम्बुलेंस से दम्पति को अस्पताल भिजवाया गया।
ये है मामला
बता दें कि पीड़ित जुगेंद्र कस्बा सुरीर का ही रहने वाला है। गाँव के ही दबंग सत्यपाल और उसके साथियों पर आरोप है कि यह लोग इसके साथ मारपीट करते रहते हैं। घर में घुसकर पत्नी के साथ भी मारपीट और बद्तमीजी करते हैं। इसकी शिकायत हल्का इंचार्ज दीपक नागर से करने के साथ ही पुलिस थाने में की। दीपक नागर नामक दरोगा की आरोपियों से साठगांठ होने के चलते कोई कार्यवाही नहीं हुई। इससे परेशान होकर बुधवार को उन्होंने थाने में पेट्रोल डालकर अपने आप को आग के हवाले कर दिया।
जिन्दगी मौत से जूझ रहे
आग के हवाले होते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। थाना सुरीर इंस्पेक्टर 3 दिनों से वीआईपी ड्यूटी में हैं, जिस कारण चार्ज वहीं के उप निरीक्षक दीपक नागर पर था। दीपक नागर द्वारा इनकी कोई सुनवाई नहीं की, जिससे परेशान हो दंपति ने थाने में ही जीवनलीला समाप्त करने की ठान ली। फिलहाल पुलिस उसे न्याय तो नहीं दिल पाई लेकिन अब झुलसे दंपति को अस्पताल में भर्ती कराया दिया है, जहां वे जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं।
Updated on:
28 Aug 2019 01:37 pm
Published on:
28 Aug 2019 01:34 pm

बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
