
मथुरा। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा अपने दौरे पर मथुरा पहुंचे। यहां पहुंचने के बाद ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा ने अपराध की समीक्षा करते हुए सभी पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये कि फरियादी से प्यार से बात करें। श्रीकान्त शर्मा ने पुलिस विभाग के कार्य से अंसतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अधिकारी व्यवहार में परिवर्तन लाएं। पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अतिक्रमण हेतु एक अभियान चलाया जाये। उन्होंने कहा कि अभियान का शुभारम्भ गुलाब का फूल देकर अतिक्रमणकर्ता को प्यार से एक सप्ताह का समय दिया जाय।
आपराधिक मामले निपटाएं
कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि आपराधिक मामलों की जांच में प्रक्रिया का पालन न होने और मामले दर्ज न होने में आनावश्यक देरी की शिकायतें मिलीं तो अच्छा नहीं होगा। पुलिस अधिकारियों को इस संबंध में कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं। ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा ने कहा कि लोग मथुरा में होने वाली वारदातों को कानून व व्यवस्था की स्थिति का आईना न मानें। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि योगी सरकार जल्द ही पूरे प्रदेश को अपराध मुक्त करेगी। उन्होंने लोगों को भरोसा दिया कि विकास हो या कार्रवाई पदजाति धर्म देखकर नहीं बल्कि समान रूप की जाएगी। पुलिस विभाग की समीक्षा करते हुआ कहा कि कोई भी केस पेडिंग न रहे और तत्काल प्रभाव से उनपर कार्रवााई की जाये। अपराध और भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई पर कहा कि कानून सभी के लिए समान है, कार्रवाई जाति धर्म या पद देखकर नहीं होगी। यह योगी की सरकार है। कार्रवाई का आधार अपराध होगा। चाहे वह कोई भी हो कितनी भी बढ़ी कुर्सी पर बैठा हो।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर प्रभारी जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई, सभी अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्रीय अधिकारी सहित सभी थाने एवं चौकी के पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Updated on:
17 Dec 2017 12:05 pm
Published on:
17 Dec 2017 11:53 am
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
