scriptबांके बिहारी मंदिर से चोरी हुई डेढ़ लाख की चेन, दर्ज हुआ मुकदमा | UP News Chain worth Rs 1 lakh 50 thousand stolen from Banke Bihari temple | Patrika News
मथुरा

बांके बिहारी मंदिर से चोरी हुई डेढ़ लाख की चेन, दर्ज हुआ मुकदमा

UP News: वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर से चोरों ने डेढ़ लाख की चेन गायब कर दी।

मथुराSep 07, 2024 / 10:55 am

Sanjana Singh

UP News

UP News

UP News: उत्तर प्रदेश के वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर से डेढ़ लाख की चेन चोरी हो गई। चोरी हुई चेन सोने की थी, जो मंदिर में दर्शन करने आए किसी श्रद्धालु की थी। फिलहाल, श्रद्धालु ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

ढाई तोले की सोने की चेन हुई चोरी

दरअसल, नोएडा के गांव अगाहपुर निवासी उमेश कुमार गुप्ता पुत्र अम्बालाल साह 24 अगस्त को बांके बिहारी महाराज के दर्शन करने के लिए वृंदावन आए थे। दर्शन करने के दौरान उनके गले में पहनी करीब ढाई तोला सोने की चेन किसी ने चोरी कर ली।
यह भी पढ़ें

साढ़े चार गुना रेट पर बिकी पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति के भाई की जमीन, किसानों ने बढ़ाया दाम

पुलिस ने तहरीर पर दर्ज किया मुकदमा

इस बात का एहसास श्रद्धालु को कुछ देर बाद हुआ, तो उन्होंने आसपास खोजबीन की, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा। इसके बाद वह बांकेबिहारी मंदिर चौकी पहुंचे और तहरीर दी। फिलहाल, 5 सितंबर को पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया।

Hindi News / Mathura / बांके बिहारी मंदिर से चोरी हुई डेढ़ लाख की चेन, दर्ज हुआ मुकदमा

ट्रेंडिंग वीडियो