9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साढ़े चार गुना रेट पर बिकी पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति के भाई की जमीन, किसानों ने बढ़ाया दाम

Pervez Musharraf: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के परिवार की बागपत में मौजूद 13 बीघा जमीन की नीलामी हो गई है, जिसे तीन लोगों ने खरीदा है।

2 min read
Google source verification
Pervez Musharraf

Pervez Musharraf: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ के भाई और परिवारजनों की शत्रु संपत्ति घोषित हो चुकी जमीन के दाम पड़ोसी किसानों ने आसमान पर पहुंचाए। इन किसानों ने जमीन के बेस प्राइज से काफी ऊंची बोली लगाई। जिसके चलते बेस प्राईस करीब 37 लाख की जमीन एक करोड़ 38 लाख 16 हजार रुपये में बिकी। बताया जा रहा है कि केवल तीन लोगों ने ही इस शत्रु संपत्ति की जमीन को खरीदा है।

1947 में पाकिस्तान चला गया था परवेज मुशर्रफ का परिवार

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के पिता मुशर्रफुद्दीन और माता बेगम जरीन कोताना गांव के रहने वाले थे। वे 1943 में दिल्ली जाकर रहने लगे थे। जहां परवेज मुशर्रफ व उनके भाई डॉ. जावेद मुशर्रफ का जन्म हुआ था। उनका परिवार वर्ष 1947 में बंटवारे के समय पाकिस्तान चला गया था, लेकिन दिल्ली के अलावा उनके परिवार की हवेली व खेती की जमीन कोताना में मौजूद है। 

13 बीघा जमीन की हुई ऑनलाइन नीलामी

बता दें कि यह जमीन परवेज मुशर्रफ के भाई डॉ. जावेद मुशर्रफ व परिवार के अन्य सदस्यों की है। हवेली के साथ ही गांव जंगल में करीब 13 बीघा खेती की जमीन वीरान पड़ी थी। करीब 15 साल पहले शासन ने डॉ. जावेद मुशर्रफ व परिवार के अन्य सदस्यों की जमीन को शत्रु संपत्ति में दर्ज कर दिया था। गत दिवस 13 बीघा जमीन के आठ खसरों 1070, 1071, 1072, 1073, 1074, 1075, 1076 व 1078 की ऑनलाइन नीलामी हुई।

यह भी पढ़ें: बिना ब्याज के मिलेगा 10 लाख तक का लोन, पढ़ें पूरी डिटेल

13 बीघा जमीन को तीन लोगों ने खरीदा

सात खसरों वाली करीब 13 बीघा जमीन का बेस प्राइस 37.5 लाख रुपये रखा गया था, लेकिन पड़ोसी किसानों ने जमीन के दाम आसमान पर पहुंचा दिए। खसरा नंबर 1070 का ब्रेस प्राइज 6.65 लाख था, जिसकी अंतिम बोली 25.85 लाख रुपये पर छूटी। इसी तरह खसरा संख्या 1071 का ब्रेस प्राइज 7.63 लाख था, जिसकी अंतिम बोली 25.63 लाख रुपये छूटी। खसरा संख्या 1074 का ब्रेस प्राइज 7.98 लाख रुपये था, इसकी अंतिम बोली 30.88 लाख रुपये पर छूटी। बताया जाता है कि सात खसरों वाली करीब 13 बीघा जमीन को तीन लोगों ने खरीदा है।