11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Government Scheme: बिना ब्याज के मिलेगा 10 लाख तक का लोन, पढ़ें पूरी डिटेल

Government Scheme: सीएम योगी ने ऐलान किया कि युवाओं को 10 लाख तक का लोन ब्याज मुक्त किया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
Government Scheme

Government Scheme: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि विकास और सुरक्षा का मॉडल ही यूपी को उज्जवल भविष्य के मार्ग पर आगे बढ़ाएगा। विकास प्रस्तावों में विघ्न डालने की बजाय इसमें सहभागी बनना चाहिए। जब विकास होगा तभी उद्यमिता बढ़ेगी। उद्यमिता को बढ़ाने के लिए युवाओं को 10 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त लोन दिया जाएगा।

दरअसल, सीएम योगी ने यह बात 6 सितंबर को पिपराइच विधानसभा क्षेत्र के सोनबरसा में 635 करोड़ रुपये की लागत वाली पांच विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करने के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते समय कही थी। उन्होंने कहा, “युवाओं को उद्यम स्थापित करने के लिए दो चरणों में ब्याज मुक्त लोन देने की व्यवस्था कर दी है। पहले चरण में 5 लाख और दूसरे चरण में 10 लाख रुपए तक का ब्याज मुक्त लोन दिया जाएगा। लोन लेने वाले युवाओं को बैंकों को सिर्फ मूल पूंजी वापस करनी होगी, ब्याज का पैसा सरकार चुकता करेगी।”

यह भी पढ़ें: तेरहवीं से लौट रहे थे लोग तभी झपट पड़ी मौत, हाथरस हादसे की सामने आई सच्चाई

‘पीएम मोदी के नेतृत्व में नई ऊंचाइयों को छू रहा देश’

सीएम योगी ने कहा, “देश, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। अब पूरी दुनिया में भारत की तूती बोलती है। भारत की पहचान पूरी दुनिया में विकास के एक मॉडल के रूप में बनी है। देश विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। आने वाले तीन वर्षों में यह तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगा। इसमें उत्तर प्रदेश की भी बड़ी भूमिका होगी।”


बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग