
मथुरा। थाना बरसाना क्षेत्र के कुख्यात गांव हथिया में शुक्रवार को बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ सर्च ऑपरेशन चलाया गया। जनपद से अपराध खत्म करने के लिए चलाये गए इस सर्च ऑपरेशन में 15 थानों के पुलिस बल के अलावा दो एडीशनल एसपी, पांच सीओ और पीएसी के जवान भी मौजूद रहे।
ये हुआ बरामद
मथुरा के थाना बरसाना क्षेत्र का गांव हथिया आपराधिक गतिविधियों का केंद्र है। यहां टटलूबाजी, अवैध हथियार बनाने का काम सहित चोरी के वाहनों की खरीद फरोख्त का काम धड़ल्ले से होता है। इस गांव में दबिश देना तो दूर घुसने से भी पुलिस कतराती थी। पूर्व में यहां कई बार पुलिस पर हमला हो चुका है और एक आगरा में तैनात सिपाही को भी अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था। शुक्रवार को मथुरा पुलिस ने इस गांव में करीब पांच से छह घंटे तक चले इस सर्च ऑपरेशन में दो एडीशनल एसपी, पांच सीओ के अलावा 15 थानों का फ़ोर्स व पीएसी के जवान मौजूद रहे। करीब छह घंटे तक चले ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने यहां एक एक घर की सघनता से चैकिंग की, पुलिसकर्मी हर घर के कोने कोने को छानते रहे। यहां से पुलिस ने कुछ अवैध हथियार, वाहन बरामद किये हैं। इसके साथ ही पुलिस ने गांव के कुछ कुख्यात अपराधी भी हिरासत में लिए हैं। हिरासत में लिए गए अपराधियों से पुलिस अभी पूछताछ कर रही है। पिछले कुछ दिनों से मथुरा के कुख्यात गांव में चल रहे पुलिस के सर्च ऑपरेशन से अपराधी हलकान हैं। सूत्रों की मानें तो ज्यादातर अपराधी जनपद को छोड़कर दूसरे प्रदेशों में चले गए हैं।
15 थानों की पुलिस और तीन प्लाटून पीएसी रही मौजूद
एसपी देहात अरुण कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि थाना बरसाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव हाथिया में सर्च ऑपरेशन चलाया गया है। हाथिया पूर्व से ही अपराधियों का केंद्र रहा है। आज की कार्रवाई में करीब 15 थानों की फोर्स और तीन प्लाटून पीएसी को लगाया गया। सर्च ऑपरेशन में असलाह, कारतूस, चोरी के वाहन बरामद किए हैं वहीं कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है।
Published on:
30 Mar 2018 06:45 pm
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
