पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मथुरा. UP Weather Forecast. उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। मंगलवार की शाम को मथुरा में तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश होने लगी। देखते ही देखते ओले भी गिरने लगे। मौसम विभाग ने पहले ही मंगलवार को प्रदेश के कई जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया था। बेमौसम हुई ओलावृष्टि ने किसानों की परेशानी और बढ़ा दी है। ओलावृष्टि से गेहूं सहित कई फसलों में भारी नुकसान की आशंका है। बारिश और ओलावृष्टि से न्यूनतम पारे में भी गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बुधवार को प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है।
यह भी पढ़ें : आसमान में बादलों का डेरा, अगले 24 घंटों में बारिश के साथ ओलावृष्टि का भी पूर्वानुमान